हनीवेल ने 2019 एशिया पेसिफिक कॉन्‍फ्रेंस में शीर्ष प्रदर्शन वाले चैनल पार्टनर्स को सम्मानित किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 6, 2019

हनीवेल ने 2019 एशिया पेसिफिक कॉन्‍फ्रेंस में शीर्ष प्रदर्शन वाले चैनल पार्टनर्स को सम्मानित किया


Honeywell process solution


नई दिल्ली हनीवेल प्रोसेस सॉल्यूशंस (एचपीएस) ने  नई दिल्‍ली में अपनी सातवीं एशिया पेसिफिक (एपीएसी) चैनल पार्टनर कॉन्‍फ्रेंस  में उच्च प्रदर्शन वाले चैनल पार्टनर्स को सम्मानित किया। एपएसी में विभिन्न देशों के विजेताओं को क्षेत्र में हनीवेल औद्योगिक ऑटोमैशन समाधानों के वितरण एवं एकीकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिये पुरस्कृत किया गया।

चीन के जिनान हुआहुई साइंस एंड टेक्नोलॉजी को2018 हनीवेल एपीएसी चैनल पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड मिलाजो किसी चैनल पार्टनर को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।

जिनाना हुआहुई साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महाप्रबंधक यान्हुआ वांग ने कहा, ‘‘वर्ष 2018 में अपने व्यावसायिक प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत होकर हम सम्मानित हैं। हनीवेल के साथ भागीदारी से हमें नया ज्ञान और प्रशिक्षण मिला हैसाथ ही नवीनमत उत्पाद नवोन्मेष भी प्राप्‍त हुये हैं,ताकि ग्राहकों को लगातार बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।’’

श्री आशीष अरोड़ावाइस प्रेसिडेन्टग्लोबल चैनल्स,हनीवेल प्रोसेस सॉल्यूशंस ने कहा, ‘‘हनीवेल द्वारा एपीएसी क्षेत्र में ऑटोमैशन उद्योगों के लिये नये नवोन्मेषों की प्रस्तुति के साथ चैनल पार्टनर नेटवर्क और परिचालन की मजबूती जारी है। ऐसे आयोजन रीजनल चैनल पार्टनर्स को नया ज्ञानउत्पाद प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के अवसर देते हैंताकि वह ग्राहक सम्बंधी चुनौतियों को बेहतर तरीके से सम्बोधित कर सकें और आगामी वर्ष में बिक्री बढ़ा सकें।’’

इस आयोजन में ऑस्ट्रेलियाचीनभारतमलेशिया,सिंगापुरदक्षिण कोरियाथाइलैण्डजापान और इंडोनेशिया समेत 15 देशों के 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस वर्ष का कॉन्‍फ्रेंस थीम ‘‘कनेक्टेड पार्टनर्सकनेक्टेड प्रोडक्ट्स’’ में श्री पीयूष महाजन,इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के पूर्व टेक्निकल एवं प्रोजेक्ट्स डायरेक्टर ने प्रमुख संबोधन दिया। अन्य विषय थेहनीवेल बिजनेस अपडेट्सवैश्विक चैनल रणनीति,ग्राहक विकास टूल्स और उत्पाद प्रस्तुतिप्रदर्शन एवं प्रशिक्षण।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad