मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड ने 26 एंकर निवेशकों को 6,023,293 इक्विटी शेयर आवंटित किये - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 4, 2019

मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड ने 26 एंकर निवेशकों को 6,023,293 इक्विटी शेयर आवंटित किये



Metropolis Healthcare Limited raise Rs. 530 crore to 26 anchor investors @ Rs. 880 per Equity Share



आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 03 अप्रैल, 2019 को खुलेगा और 05 अप्रैल, 2019 को बंद होगा
प्राइस बैंड : 877 रुपये से 880 रुपये प्रति इक्विटी शेयर
मुंबई. मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड (“कंपनी”) ने 03 अप्रैल, 2019* को इक्विटी शेयरों का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (“आइपीओ”) लाने का प्रस्‍ताव रखा है।  मेट्रोपोलिस 31 मार्च 2018 तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्‍व के लिहाज से भारत की प्रमुख डायग्‍नोस्टिक्‍स कंपनियों में से एक है। (स्रोत – फ्रॉस्‍ट एंड सुविलन)। कंपनी ने 26 एंकर निवेशकों से 530.05 करोड़ रुपये (5300.5 मिलियन रुपये) प्राप्त किये हैं। एंकर निवेशकों को 880 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्राइस बैंड का ऊपरी स्‍तर) पर 6,023,293 इक्विटी शेयर आवंटित किये गये हैं।
एंकर निवेशकों में शामिल हैं: स्‍मॉल कैप वर्ल्‍ड फंड, इंक (एंकर निवेशक हिस्‍से का 34%); न्‍यूबर्जर बर्मनइमर्जिंग मार्केटइक्विटी फंड (9%); फंडस्मिथ इमर्जिंग इक्विटीज ट्रस्‍ट पीएलसी (6%);  फर्स्‍ट स्‍टेट इंडियन सब कॉन्‍टीनेंट फंड (5%); जेपी मॉर्गन इंडिया स्‍मॉलर कंपनीज फंड (1%); सिटीग्रुप ग्‍लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड (1%); ग्रैंडयुएर पीक इमर्जिंग मार्केट्स अपॉर्च्‍युनिटीज फंड (3%); ग्रैंडयुएर पीक ग्‍लोबल अपॉर्च्‍युनिटीज फंड (3%); ग्रैंडयुएर पीक इंटरनेशनल अपॉर्च्‍युनिटीज फंड (4%); ईस्‍टस्प्रिंग इन्‍वेस्‍टमेंट्स- एशियन स्‍मॉलर कंपनीज फंड (1%); होस्‍टप्‍लस पूल्‍ड सुपरएन्‍युएशन ट्रस्‍ट  न्‍यूबर्जर ऑस्‍ट्रेलिया पीटीवाय लिमिटेड (2%); एचएसबीसी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स-एशिया ईएक्‍स जापान इक्विटी स्‍मॉलर कंपनीज (1%);
आदित्‍य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड (6%); आदित्‍य बिरला सन लाइफ बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड (2%); आदित्‍य बिरला सन लाइफ स्‍मॉल कैप फंड (2%); डेस्टिनेशंस इंटरनेशनल इक्विटी फंड, ए सीरीज ऑफ ब्रिंकर कैपिटल डेस्टिनेशंस ट्रस्‍ट (1%); वसाच इंटरनेशनल अपॉर्च्‍युनिटीज फंड (2%); कैइसे डे डिपो ईटी प्‍लेसमेंट डीयू क्‍यूबेक-फर्स्‍ट स्‍टेट इन्‍वेस्‍टमेंट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (3%); बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज (1%); सुंदरम म्‍यूचुअल फंड ए/सी सुंदरम स्‍मॉल कैप फंड (2%); सुंदरम म्‍यूचुअल फंड ए/सी सुंदरम सर्विसेज फंड (2%);
एडलवीस ट्रस्‍टीशिप कंपनी लिमिटेड एसी-एडलवीस एमएफ एसी-एडलवीस बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड (1%); एडलवीस ट्रस्‍टीशिप कंपनी लिमिटेड एसी-एडलवीस एमएफ एसी-एडलवीस मेडेन अपॉर्च्‍युनिटीज फंड-सीरीज 1 (1%); यूटीआइ- इक्विटी फंड (4%); यूटीआइ हेल्‍थकेयर फंड (0%); एडलवीस ऑल्‍टरनेटिव इन्‍वेस्‍टमेंट अपॉर्च्‍युनिटीज ट्रस्‍ट-एडलवीस क्रॉसओवर अपॉर्च्‍युनिटीज फंड (3%)।
आइपीओ में 2 रुपये सममूल्‍य (“इक्विटी शेयर”) के 13,685,095 इक्विटी शेयर्स शामिल हैं और इसमें डॉ. सुशील कनुभाई शाह (“प्रवर्तक विक्रय शेयरधारक”) द्वारा 6,272,335 इक्विटी शेयरों एवं सीए लोटस इन्‍वेस्‍टमेंट्स (“निवेशक विक्रय शेयरधारक”) द्वारा 7,412,760 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (“ऑफर”) शामिल है। इस निर्गम में योग्‍य कर्मचारियों (“कर्मचारी आरक्षण हिस्‍सा”) द्वारा अभिदान के लिए 300,000 इक्विटी शेयरों तक का आरक्षण शामिल है। कर्मचारी आरक्षण हिस्‍सा हटाने के बाद इस निर्गम को “नेट ऑफर” (शुद्ध निर्गम) कहा जायेगा और इस नेट ऑफर में 13,385,095 इक्विटी शेयर शामिल हैं।
निर्गम बंद होने की अंतिम तारीख 05 अप्रैल, 2019 है। इस निर्गम का प्राइस बैंड 877 रुपये से 880 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। बोली 17 इक्विटी शेयरों के न्‍यूनतम लॉट के लिए और फिर 17 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती है।
इक्विटी शेयरों को बीएसई एवं एनएसई (“स्‍टॉक एक्‍सचेंज”) पर सूचीबद्ध किया जाना प्रस्‍तावित है।
इस निर्गम के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (“बीआरएलएम”) जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, क्रेडिटसुइस सिक्‍युरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, गोल्‍डमैन सैश (इंडिया) सिक्‍युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और कोटक महिन्‍द्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad