नई दिल्ली। ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने ऐलान किया है कि 3 महीने की अवधि में ओयो के मिड-स्केल बिज़नेस होटल्स, कलेक्शन ओ की संख्या भारत में 175 होटलों के आंकड़े तक पहुंच गई है। कंपनी से जुड़े 300 कोरपोरेट्स के साथ कलेक्शन ओ उन आधुनिक कोरपोरेट उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है जो अपनी पेशेवर एवं व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए गुणवत्तापूर्ण और किफ़ायती आवास (अकॉमोडेशन) सेवाओं की उम्मीद रखते हैं।
कुल उपभोक्ताओं में से कलेक्शन ओ ने 92 फीसदी संकर्षण देखा रिपीट और वर्ड ऑफ माउथ उपभोक्ताओं से, कलेक्शन ओ नेस्टले इण्डिया, फ्यूचर ग्रुप, बैजूज़, अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे कोरपोरेट्स और एसएमई की पसंद बन चुका है। कलेक्शन ओ बड़े और स्पेशियस रूम, प्रीमियम फर्निंशिंग एवं लिनेन, ऑन-रिक्वेस्ट लॉन्ड्री, अनलिमिटेड ब्रेकफास्ट, 24x7इन-रूम डाइनिंग, हाई स्पीड वाय-फाय, हर कमरे में वर्कस्टेशन और ओयो द्वारा प्रशिक्षित कस्टमर सर्विस सहित कई सुविधाएं प्रदान करता है।
्85 फीसदी औसत ऑक्युपेन्सी के साथ पिछली तिमाही (अप्रैल-जून 2019) के दौरान कलेक्शन ओ ने कोरपोरेट बुकिंग्स में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। 2019 में अपने कोरपोरेट उपभोक्ता आधार को बढ़़ाने के उद्देश्य के साथ ओयो ने वित्तीय वर्ष 2019 के अंत तक कलेक्शन ओ को मौजूदा 37 शहरों से बढ़ाकर 50 शहरों तक विस्तारित करने की योजना बनाई है।
अंकित टंडन, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, कलेक्शन ओ होटल्स एण्ड ऑपरेटेड बिज़नेस, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘उपभोक्ता उन्मुख कंपनी होने के नाते हम कोरपोरेट यात्रियों सहित विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं किफ़ायती आवास सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कलेक्शन ओ कारोबार के सिलसिले में और छुट्टी मनाने के लिए यात्रा करने वाले पर्यटकों को हॅस्पिटेलिटी का अनूठा अनुभव प्रदान करता है। 175 कलेक्शन ओ होटलों के आंकड़े तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है, जो हमें आगे बढ़ते रहने तथा भारत में कोरपोरेट यात्रियों को अकॉमोडेशन के सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध कराते रहने के लिए प्रेरित करती है।’’
कलेक्शन ओ 30088 जयनगर
9/ए, स्वागत रोड, एसआर कृष्णप्पा गार्डन, होमबेगोवड़ा, नगर, बैंगलुरू, बैंगलोर
यहां स्टे करने वाला कोरपोरेट ब्राण्डः बैजूज़
रूपेश पज़ारियो, सीईओ टेक्सेशन, फ्यूचर ग्रुप ने कहा, ‘‘अपने बिज़नेस स्टे के लिए ओयो को चुनने से न केवल हमारे समय की बचत होती है बल्कि ट्रिप मैनेजमेन्ट भी बेहद आसान हो जाता है। वे सुनिश्चित करते हैं कि हमें सभी इनवॉयस समय पर मिलें। सिर्फ एक बटन क्लिक करते ही हमारी सभी ज़रूरतें पूरी हो जाती हैं- यह सब कुछ बेहद आसान है!’’
‘‘ओयो बिना किसी समस्याओं के हमारी अकॉमोडेशन संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर रहा है। यह अपनी त्वरित एवं आसान बुकिंग प्रक्रिया केे साथ हमें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करता है, सभी समस्याओं को हल करने के लिए एक ही पॉइन्ट ऑफ कॉन्टेक्ट है। ओयो इसके लिए सराहना के योग्य है।’’ एल. बालासुब्रमण्यम, एडमिनिस्ट्रेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा।
175 कलेक्शन ओ भारत के 37 शहरों- अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयम्बटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली, गाज़ियाबाद, गोवा, गुड़गांव, गुवाहाटी, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुराई, मजोरदा, मनेसर, मुंबई, मसूरी, मैसूर, नागपुर, नासिक, नोएडा, ऊटी, पटना, पुणे, रायपुर, सिलिगुड़ी, वड़ोदरा, वाराणसी और विशाखापटनम में फैले हैं।
इस उपलब्धि के साथ ओयो होटल्स (रूम्स), ओयो टाउनहाउस, कलेक्शन ओ और कैपिटल ओ ने अपने आप को क्रमशः इकोनोमी होटल चेन, अपर मिड-मार्केट होटल चेन और लो मिड-मार्केट होटल चेन में अग्रणी स्थिति पर स्थापित कर लिया है।
No comments:
Post a Comment