फ्लीका ने स्किल इंडिया के तहत 52 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोज़गार दिया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2019

फ्लीका ने स्किल इंडिया के तहत 52 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोज़गार दिया


Fleeca India skills and employees 52 students

जयपुर।  जयपुर आधारित स्टार्टअप फ्लीका इंडिया, जो आर्टिफीशिअल इंटेलिजेंस द्वारा कमर्शियल बस एवं ट्रक्स के लिए टायर सेवाएं प्रदान करता है ने हाल ही में 52 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देके रोजगार के अवसर प्रदान किए। इसी वर्ष मार्च में भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के साथ हुए समझौते के तहत, फ्लीका इंडिया ने मैकेनिकल विषय में बीवॉक कर रहे छात्रों को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर , भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के 6 व अन्य कॉलेजों से विधार्थियों का चयन कर उन्हें टायर रखरखाव सेवाओं के उभरते हुए क्षेत्र में प्रासंगिक तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया। फ्लीका इंडिया ने , उद्यमशीलता की आकांक्षा रखने वाले छात्रों को खुद का फ्लीका सेंटर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया एवं फ्लीका सेंटर स्थापित करने के लिए बुनियादी सहायता देने का एलान किया।
फ्लीका इंडिया के फाउंडर टीकमचंद जैन ने बताया की , “6 माह पूर्व स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी बीएसडीयू के साथ हुई साझेदारी के तहत , हमने छात्रों को 15 दिन का ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण दिया जिसमंे क्लासरूम व फील्ड ट्रेनिंग देने के बाद रोजगार प्रदान किया। प्रशिक्षण के बाद हमने इन विद्यार्थियों की इच्छानुसार फील्ड और ऑफिस जॉब की जिम्मेदारी दी जिसमें शुरुवाती पैकेज 2 से 2.5 लाख प्रति वर्ष तय किया गया है। इसके अलावा, हम उन छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे जो अपने मूल स्थानों पर फ्लीका सेंटर के माध्यम से टायर प्रबंधन सेवाएं शुरू करने की इच्छा रखते हैं। “

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad