बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम आयोजित किया गया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम आयोजित किया गया





जयपुर। वित्तीय सेवाएँ विभाग वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार त्यौहारों के समय का लाभ उठाते हुए आमजन तक सहज रूप से ऋण सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से ग्राहक सम्पर्क पहल (Customer Outreach Initiative) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा चिन्हित जिलों में कुल दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है । इस पहल का प्रथम चरण दिनांक 03.10.2019 से 07.10.2019 तक 226 जिलों में आयोजित किया गया है तथा द्वितीय चरण में दिनांक 21.10.2019 से 25.10.2019 तक 148 जिलों में आयोजित किया जायेगा ।

द्वितीय चरण हेतु राजस्थान के 07 जिलें - बीकानेर, उदयपुर, झालावाड़, करौली, सवाई-माधोपुर, डूंगरपुर एवं चित्तौड़गढ़ को चिन्हित किये गये है। इन जिलों में यह कार्यक्रम 2 दिन आयोजित किया जायेगा, जिसे आयोजक बैंक, संबंधित अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रदेश के समस्त बैंकों/ वित्तीय संस्थाओं व जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के समन्वय व सहयोग से सम्पन्न किया जाएगा ।     

उक्त विषय पर दिनांक 21.10.2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।  महेंद्र एस महनोत, अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी को संबोधित करते हुए अवगत करवाया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा- निर्देशों की अनुपालना करते हुए ग्राहकों के लिए विभिन्न ऋण सुविधाएं यथा खुदरा, कृषि, वाहन, गृह, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों (एमएसएमई), शिक्षा, व्यक्तिगत, उपभोक्ता ऋण आदि की पहुँच सहज और सुविधाजनक बनाना है । इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), स्टैण्ड अप इण्डिया (SUI) एवं डेयरी आदि योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । साथ ही साथ वित्तीय समावेशन योजनाओं और उपभोक्ताओं व व्यापारियों को डिजिटल भुगतान विधियों के प्रति जागरूक व अधिक से अधिक प्रयोग में लाये जाने हेतु प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया जाएगा । इस कार्यक्रम में  योगेश अग्रवाल, उप अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल, बैंक ऑफ बड़ौदा,  सी. पी. अग्रवाल, सहा.महाप्रबंधक व एस एल बी सी प्रमुख,  आर के मीना, क्षेत्रीय प्रमुख, उदयपुर क्षेत्र,  राजेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख, भीलवाड़ा क्षेत्र,  सविता केणी, क्षेत्रीय प्रमुख, बीकानेर क्षेत्र एवं  आलोक सिंघल,क्षेत्रीय प्रमुख कोटा क्षेत्र उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, एनबीएफसी/एचएफसी/एमएफआई,  निजी क्षेत्र के बैंकों (यदि इच्छुक हों), यूआईडीएआई (UIDAI), सिडबी (SIDBI) और नाबार्ड (NABARD) द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टाल लगाया जायेगा जिसमें ग्राहकों को सभी सुविधाएं तथा समस्त बैंक उत्पादों, आधार कार्ड नामांकन/अद्यतन (Updation), कृषि ऋण योजनाओं आदि की जानकारी मुहैया करायी जायेंगी, जिससे इन विषयों पर आमजन में जागरूकता उत्पन्न हो सके ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad