भारतीय निर्यात-आयात बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2019 का आयोजन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 31, 2019

भारतीय निर्यात-आयात बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2019 का आयोजन



EXPORT IMPORT BANK OF INDIA- Export-Import Bank of India observes Vigilance Awareness Week 2019


मुंबई। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार, भारतीय निर्यात-आयात बैंक में 28 अक्‍टूबर, 2019 से सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2019 की शुरुआत हुई, जो 2 नवम्‍बर, 2019 तक चलेगा। क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 अक्‍टूबर को तथा प्रधान कार्यालय, मुंबई में 29 अक्‍टूबर को सभी कर्मचारियों को सत्‍यनिष्‍ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्‍य महाप्रबंधक  मुकुल सरकार, प्रहलादन अय्यर,  हर्षा बंगारी तथा  मंजिरी भालेराव ने भाग लिया। बैंक के कर्मचारियों के बीच सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा के अतिरिक्‍त, भारत के उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडू तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त,  शरद कुमार से प्राप्त संदेशों को कर्मचारियों के बीच उनके हित के लिए पढ़ा गया। एक्‍ज़ि‍म बैंक देश के निर्यातों के संवर्धन, सुगमीकरण और वित्तपोषण के लिए शीर्ष वित्तीय संस्था है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एक्ज़िम बैंक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें "ईमानदारी-एक जीवन शैली" थीम पर आधारित आलेखों की सतर्कता पत्रि‍का का प्रकाशन, सतर्कता प्रशासन पर प्रश्‍नमंच प्रतियोगिता, नैतिकता और ईमानदारी पर एक विशिष्ट अतिथि का व्याख्यान और महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन शामिल है। इन आयोजनों का उद्देश्य स्टाफ तथा लोगों को कार्यस्थल पर और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी के उच्चतम स्तर को बनाए रखने और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निरंतर काम करते रहने के लिए प्रेरित करना तथा उनमें सतर्कता जागरूकता बढ़ाना है।   



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad