एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने सितंबर छमाही में 40 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 17, 2019

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने सितंबर छमाही में 40 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की


SBI Life Insurance Company Ltd : Q2 FY 19-20 financial results




मुंबई।देश की प्रमुख जीवन बीमाकर्ता कंपनियों में से एक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने न्यू बिजनेस प्रीमियम में 40 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की है। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त छमाही के दौरान कंपनी ने 7,817 करोड़ रुपए का न्यू बिजनेस प्रीमियम कलैक्शन दर्ज किया, जबकि पिछले साल 30 सितंबर 2018 को समाप्त छमाही के दौरान यह राशि 5,573 करोड़ रुपए थी।

पूरी तरह सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए एसबीआई लाइफ का न्यू बिजनेस प्रीमियम संग्रह 30 सितंबर, 2019 को समाप्त छमाही में 929 करोड़ रुपये रहा। इस तरह, 30 सितंबर, 2018 को समाप्त छमाही के दौरान जमा हुए न्यू बिजनेस प्रीमियम (586 करोड़ रुपए) की तुलना में 59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। व्यक्तिगत नए व्यवसाय प्रीमियम संग्रह में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले साल की इसी अवधि की राशि 3,729 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार 4,848 करोड़ रुपए जमा हुए।

30 सितंबर, 2019 को समाप्त छमाही के लिए कर के बाद एसबीआई लाइफ का लाभ 502 करोड़ रुपए रहा। 

1.50 की नियामक आवश्यकता की तुलना में 30 सितंबर, 2019 को कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 2.20 पर मजबूत बना  हुआ है।

एसबीआई लाइफ का एयूएम भी 23 प्रतिशत से बढ़कर 30 सितंबर, 2019 को 1,54,758 करोड़ रुपए हो गया। जबकि 30 सितंबर, 2018 को यह 1,26,166 करोड़ रुपए था, डेट-इक्विटी मिक्स 77.23 के साथ। 91 प्रतिशत डेट इनवेस्टमेंट एएए और सॉवरिन इंस्ट्रूमेंट्स में किया गया है।
कंपनी के पास 178,589 प्रशिक्षित बीमा पेशेवरों का विविधतापूर्ण वितरण नेटवर्क है और 923 कार्यालयों के साथ कंपनी की देशभर में व्यापक उपस्थिति है। इसमें मजबूत बैंकअश्योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल और अन्य शामिल हैं जिनमें कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर, माइक्रो एजेंट, कॉमन सर्विस सेंटर, बीमा विपणन प्रपत्र, वेब एग्रीगेटर्स और डायरेक्ट बिजनेस शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad