जीजेसी नेशनल ज्वैलरी अवार्ड्स (एनजेए) के नौवें संस्करण का आयोजन हुआ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2020

जीजेसी नेशनल ज्वैलरी अवार्ड्स (एनजेए) के नौवें संस्करण का आयोजन हुआ





Malabar Gold, C. Krishniah Chetty, G.R.Thanga Maligai, Mehta Emporium, KK Jewels, Kulthiaa, Sona Chandi amongst winners of the 9th edition of GJC's National Jewellery Awards (NJA)


मुम्बई।  नेशनल ज्वैलरी अवार्ड्स (एनजेए अवार्ड्स 2019) के नवें संस्करण में आठ श्रेणियों में 35 अवार्ड दिए गए। यह घरेलू ज्वैलरी सेक्टर की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल  (जीजेसी) की पहल है। यह कार्यक्रम पवई के होटल रेनेसां में आयोजित किया गया। एक्टर शरद केलकर ने एनजेए 2019 को होस्ट किया और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कई अवार्ड दे कर इस आयोजन का ग्लैमर और चमक बढ़ाई।
मालाबार गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर अवार्ड जीता। पीबी सोसायटी ज्वैलर्स, कानपुर यूपी के महेश जैन को अनमोल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। जेम ऑफ द ईयर नॉर्थ सुभाष भोला (भोला संस ज्वैलर्स दिल्ली), जेम ऑफ द ईयर वेस्ट अतुल जे शाह, चंदूकाका सराफ पुणे, जेम ऑफ द ईयर साउथ एएस श्रीराम, एएनएस ज्वैलरी सेलम, जेम ऑफ द ईयर ईस्ट मदनलाल बामावाला नेमीचंद बामावाला एंड संस, कोलकाता चुने गए। अमृतसर के खुराना ज्वैलर्स की प्रेरणा खुराना को वूमैन एंटरप्रोन्योर का पुरस्कार दिया गया। संजीव डे को डिजाइनर अवार्ड (हैंड स्कैच-सीएडी) और उम्मीदी बंगारू ज्वैलर्स ने आर्टिजन क्राफ्ट्समैन अवार्ड प्राप्त किया। दस छात्रों को एक-एक लाख रूपए की स्कॉलरशिप (कुल दस लाख) इंटरनेशनल  इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी (आईआईजी) की ओर से दी गई। स्कॉलरशिप पाने वालों में रिशव शर्मा, मीर अमिनुर रहमान, डिंकी बगड़िया, सुमन दास, वैशाली जैन, नियोती पात्रा, खुश्बू मोरयानी, रितिका पालीवाल (सावनसुखा इंस्टीट्यूट), श्वेता शन्मुहावेल (एनआईएफटी चेन्नई) और सीमा बुबना (आईएनएसडी) शामिल हैं।

अन्य पुरस्कार इस प्रकार हैंः- कुलथिया ज्वेल (ईस्ट इंडिया), सोना चांदी (उत्तर), मालाबार गोल्ड (दक्षिण) और केके ज्वेल्स (वेस्ट) ने सिंगल स्टोर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। द कैम्पेन ऑफ द ईयर विजेता - विश्व और देवजी डायमंड्स प्राइवेट लिमिटेड। ज्वैलरी अवार्ड्स विजेता इस प्रकार हैंः द ब्राइड्स प्राइड (गोल्ड ब्राइडल ज्वैलरी ऑफ द ईयर) - सी. कृष्णा चेट्टी एंड संस (पी) लिमिटेड, द ब्राइड्स प्राइड (डायमंड ब्राइडल ज्वैलरी ऑफ द ईयर) - मेहता एम्पोरियम ज्वैलर्स, द ब्राइड्स प्राइड (द जड़ाऊ ब्राइडल ज्वैलरी ऑफ द ईयर) - सबाइन ज्वैलर्स, कोटूर द ज्वैलरी ऑफ द ईयर (गोल्ड या डायमंड) - सावनसुखा ज्वैलर्स प्रा। लिमिटेड, द न्यू - एज वूमेन ज्वेलरी (9 टू 5 ज्वेलरी - गोल्ड या डायमंड) - भिंडी ज्वैलर्स, द टच ऑफ कलर (कलरस्टोन ज्वैलरी ऑफ द ईयर) - नारायण ज्वैलर्स प्रा लिमिटेड, द प्लेटिनम ज्वेलरी ऑफ द ईयर - एमरल्ड ज्वेल इंडस्ट्री इंडिया लिमिटेड, परम्पारिक ज्वैलरी - एन आर्टिसन्स प्राइड - महाबीर दानवर ज्वैलर्स प्रा लिमिटेड, द जिरकोनिया ज्वैलरी ऑफ द ईयर - एवीआर स्वर्ण महल ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड, चूड़ी/कंगन/कड़ा ऑफ द ईयर - केज ज्वेल्स लिमिटेड, द रिंग ऑफ द ईयर - हनुमंत डायमंड्स, ईयरिंग्स ऑफ द ईयर - एनशाइन, ऑल आइज ऑन हिम (मेन्स ज्वैलरी ऑफ द ईयर) -कीर्तिलाल कालिदास ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड, एक्सेसरी ऑफ द ईयर - अभिनंदन ज्वेलर्स, ट्रेडिशनल सिल्वर ज्वैलरी ऑफ द ईयर -  वासवी थंगा मलिगई।
जीजेसी के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, ‘‘जीजेसी के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड एनजेए अवार्ड्स 2019 के विजेताओं को देखकर कहा जा सकता है कि देश के विभिन्न भागों के लघु, मध्यम और बडे़ ज्वैलर्स अब केन्द्र में आ रहे हैं और देश के श्रेष्ठ लोगों से प्रतिस्पर्धा कर जीत हासिल कर रहे हैं। पूरे देश को उनके हौसले, ऊर्जा और उत्साह का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वे व्यापार की कई चुनौतियों का सामना करते हुए भी आगे बढ़ रहे हैं। एनजेए अवार्ड्स भारत के गौरवशाली विरासत और दुनिया की बेहतरीन ज्वैलरी विशेषकर हस्तशिल्प वाली ज्वैलरी के उत्पादन के लिए उसे सलाम करता है। एनजेए यह साबित करता है कि भारत में कारीगरों और दस्तकारों तथा इसे अपना प्रोफेशन बना रहे युवा छात्रों में प्रतिभा का भण्डार है। हमें खुशी है कि एजुकेशन पार्टनर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी की ओर से हर छात्र को एक-एक लाख रूपए की स्कॉलरशिप दी गई है।‘‘
जीजेसी के निदेशक और एनजेए अवार्ड्स के कन्वीनर  आशीष पेठे कहते हैं, ‘‘जीजेसी ने यह कोशिश की है कि नेशनल ज्वैलरी अवार्ड्स समारोह पहले से बड़ा और बेहतर बने। नेशनल ज्वैलरी अवार्ड्स के नौवें एडिशन के लिए पूरे देश से 770 नामांकन आए। इस बार एनजेए अवार्ड्स उन लोगों को मिले जिन्होंने अपनी रचनात्मकता, नवाचार, प्रेरणा, लगन, अपनी कारीगरी और समर्पण को प्रदर्शित किया है। एनजेए अवार्ड्स ने मेक इन इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में समृद्ध भारतीय कला और रचनात्मक डिजाइन को सम्मानित किया है। इसने ज्वैलरी बिजनेस और मार्केटिंग की क्षमता और होलसेलर्स व रिटेलर्स, आगे बढ़ते क्राफ्ट्समैन, ज्वैलरी डिजाइनर्स और जैम्स व ज्वैलरी के छात्रों के प्रति अपनी ओर से सम्मान प्रदर्शित किया है। ये वो लोग हैं जिन्होंने हर तरह की चुनौती का सामना किया है और ग्राहकों का विश्वास जीता है।‘‘
एनजेए अवार्ड्स के को कन्वीनर आशीष कोठारी ने कहा, ‘‘शॉर्टलिस्ट किया गया हर प्रतिभागी भी विजेता ही है, क्योंकि प्रविष्टियां बहुत उच्च गुणवत्ता की थीं और विजेता को चुनना बहुत मुश्किल था। सभी ने हर श्रेणी जैसे ब्राइडल में गोल्ड, डायमंड, जड़ाऊ, प्लेटिनम आदि मेें शानदार रचनात्मकता और विविधिता का प्रदर्शन किया। इसके अलावा मैन्स ज्वैलरी, एक्सेसरी ऑफ द ईयर, सिल्वर ज्वैलरी ऑफ द ईयर आदि श्रेणियों में भी यह रचनात्मकता देखने को मिली। विजेताओं की रचनाओं में आज के उपभोक्ता की इच्छा, जरूरत के हिसाब से डिजाइन और परम्परा का मिश्रण देखने को मिला।‘‘

एनजेए के को-कन्वीनर  नितेश शोभावत ने कहा, ‘‘हम हमारे प्रायोजकों एनएसई, ई-जोहरी, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, स्वारोवस्की जेमस्टोन्स, फोरएवरमार्क, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी, लक्ष्मी डायमंड, जयगुलाब देव ज्वैलर्स और बीवीसी व अन्य का धन्यवाद करते हैं। हम निर्णायक मण्डल और एर्नेस्ट एंड यंग का भी धन्यवाद करते है। हम सदस्यों को भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इतनी प्रविष्टियां भेजी और पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। हम जैम एंड ज्वैलरी डिजाइन एकेडमीज का भी धन्यवाद करते है, जिन्होंने काफी प्रविष्टियां भेजी।‘‘

एनएसई प्रजेंटेड एनजेए 2019 के सहयेागी थे ई-जौहरी एंड वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, ट्रॉफी पार्टनर-स्वरोवस्की जेमस्टोन्स, सपोर्टिग पार्टनर- फोरएवरमार्क, लक्ष्मी डायमंड, ज्वैलरी पार्टनर लॉजस्टिक पार्टनर- बीवीसी, एजुकेशन पार्टनर- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी। ज्यूरी में शामिल थे- एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स सिमरन कौर मुंदी, एक्ट्रेस मन्नारा चौपड़ा, राजीव पोपले डायरेक्टर पोपले ग्रुप, रियाज गंगजी और रेश्मा शेट्टी गंगजी फैशन डिजाइनर लेबल-लिबास, आनंद शाह ज्वैलरी डिजाइनर ब्रांड और गौतम बनर्जी ज्वैलरी डिजाइनर एकेडमी, एर्नेस्ट एंड यंग अवार्डस के प्रोसेस एडवाइजर थे। इन्होने अवार्ड्स में सिक्योरिटी व सीक्रेसी बनाए रखने में सहयोग दिया और पारदर्शी व निष्पक्ष चयन हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad