अमेज़न प्राइम वीडियो ने फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर लांच किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 31, 2020

अमेज़न प्राइम वीडियो ने फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर लांच किया


 AMAZON PRIME VIDEO UNVEILS TRAILER FOR SEASON TWO OF THE HIT AMAZON ORIGINAL SERIES, FOUR MORE SHOTS PLEASE!



मुंबई, अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’ के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्‍च किया। 2019 की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया गया था। इसमें चार ऐसी महिलाओं की जिंदगी की कहानी दिखायी गयी है, जो जीवन में कई सारी गलतियां करती हैं, उनके प्‍यार, उनकी गलतियों को इसमें दर्शाया गया है। साथ ही दिखाया गया है कि अपने दोस्‍तों के माध्‍यम से और आज के जमाने के मुंबई के माहौल में टकीला का शॉट लगाते हुए वह कैसे इस बात का अहसास करती हैं कि उनकी परेशानी की वजह क्‍या है। बुद्धिमत्‍तापूर्ण, दोस्‍ताना, मजाकिया और बेबाक, इस सीरीज का दूसरा सीजन खूबसूरत शहर इस्‍तांबुल में शुरू होता है। इस सीजन में दिखाया गया है कि गलतियां करने वाली ये लड़कियां फिर से मिलती हैं,  सब एक-दूसरे की जिंदगी की मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के साथ होती हैं।‘’
‘फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’  को रंगीता प्रीतिश नंदी ने तैयार किया है और इसे प्रोड्यूस किया है प्रीतिश नंदी कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड ने। इसके दूसरे सीजन को निर्देशित किया है नुपूर अस्‍थाना ने। पहले सीजन की बेहतरीन सफलता के साथ, इस शो के दूसरे सीजन में दिखाया जायेगा कि ये चारों युवा महिलाएं किस तरह से अपनी जिंदगी में फैसले लेती हैं। कैसे वह अपनी दोस्‍ती, अपनी जिंदगी, प्‍यार, ख्‍वाहिशों को पाती हैं। किस तरह ये आज के जमाने की मुंबई में उस आजादी को हासिल करती हैं क्‍योंकि उनकी जिंदगी और यह शहर अपना रूप बदलता है। प्राइम मेंबर्स 200 से भी ज्‍यादा देशों और क्षेत्रों में 17 अप्रैल, 2020 से इसके दूसरे सीजन के 10 एपिसोड्स का मजा ले सकते हैं। वे हिन्‍दी, तमिल और तेलुगू जैसी कई भारतीय भाषाओं में इसका आनंद ले सकते हैं।
अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’  में सयानी गुप्‍ता, कीर्ति कुल्‍हाड़ी, बानी जे और मानवी गंगरू के साथ कई अन्‍य बेहतरीन कलाकार जैसे प्रतीक बब्‍बर, लिसा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपालम, सिमोन सिंह और अ‍मृता पुरी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। पहले से ही इतने बेहतरीन कलाकारों की इस सूची में दूसरे सीजन में कुछ और नये चेहरे देखने को मिलेंगे। पॉप कल्‍चर से प्रेरित, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’  के पहले सीजन के साथ, यह सीरीज आधुनिक भारतीय महिलाओं की सोच को समझने के लिये देखना जरूरी है। इन चार युवा महिलाओं के शानदार सफर के जरिये, दूसरे सीजन में निश्चित रूप से उन कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब मिल जायेंगे, जोकि पहले सीजन के आखिरी पड़ाव में अधूरे रह गये थे।
फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’ के साथ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍में शोज़ शामिल होंगे। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘इनसाइड एज़’ और ‘मेड इन हेवन’ और पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्‍स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्‍स हिन्‍दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।
प्राइम मेंबर्स फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़!’ के सारे एपिसोड स्‍मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स एप्‍पल टीवी, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल के लिये प्राइम वीडियो एप्‍प पर उपलब्‍ध होंगे। प्राइम वीडियो एप्‍प में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्‍त शुल्‍क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्‍क या 129 रुपये के मासिक शुल्‍क पर उपलब्‍ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime  पर और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad