आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने की भारतपे के साथ साझेदारी, दुकानदारों के लिए कोरोनावायरस कवर पॉलिसी लॉन्च - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 31, 2020

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने की भारतपे के साथ साझेदारी, दुकानदारों के लिए कोरोनावायरस कवर पॉलिसी लॉन्च




 ICICI Lombard and BharatPe partner to launch industry-first Coronavirus cover for shopkeepers


मुंबई. देश के सबसे बड़े मर्चेन्ट पेमेंट और लेंडिंग नेटवर्क भारतपे ने दुकानदारों के लिए ‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ को शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी की है। संक्रामक महामारी के बीच कोविड- 19 (़अम) के निदान पर यह पॉलिसी बीमा राशि के 100 प्रतिशत के बराबर रकम का भुगतान करेगी, भले ही अस्पताल में कितना भी खर्च हुआ हो। दुकानदारों के लिए उद्योग में इस तरह की पहली शुरुआत करने के अपने प्रयासों के तहत यह भारतपे का एक और कदम है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का भी यह अपने किस्म का पहला प्रोडक्ट है, जो व्यापारियों को कवर करता है।
यह हैल्थ कवर बेहद किफायती है, ₹ 25,000 की बीमा राशि पर इसमें प्रीमियम की शुरुआत ₹199 से होती है। साथ में कुछ वैल्यू एडेड फायदे भी मिलते हैं, जैसे- हैल्थ असिस्टेंस और चैट/वर्चुअल असिस्टेंस, टेलीकंसल्टेशन और एम्बुलेंस सहायता, इत्यादि। ‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ का सबसे अनूठा लाभ यह है कि इसमें 18-65 वर्ष की आयु के सभी लोगों को बीमा कवर मिल सकता है।
‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ की शुरूआत पर भारतपे के सीईओ और को-फाउंडर  अषनीर ग्रोवर ने कहा, ‘‘व्यापारियों का कल्याण और उनकी बेहतरी पर हमारा पूरा ध्यान केंद्रित है, और जैसा कि हम जानते ही हैं कि कोरोनावायरस एक महामारी की तरह फैल गया है, ऐसे में हमने व्यापारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ मिलकर एक अनूठा बीमा कवर तैयार किया है। दुकानदारों को पहले निदान की स्थिति में एकमुश्त के रूप में चुनी गई बीमित राशि का 100 प्रतिशत मिलेगा। छोटे व्यवसाय सबसे अधिक प्रभावित होते हैं और वित्तीय रूप से दुकानदार संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम में होते हैं। बीमा भारतपे ऐप पर उपलब्ध है और हम अगले कुछ दिनों में लाखों व्यापारियों को डिजिटल रूप से कवर करने की उम्मीद करते हैं।‘‘
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर  संजीव मंत्री ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हम ग्राहकों के लिए प्रासंगिक और समय पर समाधान प्रस्तुत करने और हर बार कुछ नया पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण वर्तमान खतरे के साथ, हमने एक डेडिकेटेड पॉलिसी ‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ पेश किया है। इसके अलावा, भारतपे के साथ हमारा जुड़ाव हमें उनके मर्चेंट बेस तक पहुंचने में सक्षम बनाता है, जो अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को देखते हुए वायरस की चपेट में आ सकते हैं। यह टाई-अप हमारे ब्रांड के ध्येय वाक्य ‘निभाए वादे‘ (कीपिंग प्रॉमिस) के अनुरूप है और उपभोक्ताओं और व्यवसायों की बीमा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है।‘‘

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad