मुंबई, वित्तीय सेवा समूह आईआईएफएल ग्रुप ने भारत सरकार द्वारा स्थापित पीएम केयर्स फंड में आज ₹5 करोड़ रुपए का योगदान करने का एलान किया।
आईआईएफएल ग्रुप के फाउंडर निर्मल जैन ने कहा, ‘‘इस योगदान के अलावा कंपनी इस दिशा में और अधिक सहायता जुटाने के लिए अपने 18000 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं भी ले रही है।‘‘ जैन ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इस दिशा में किए गए ठोस प्रयासों की सराहना की और दोहराया कि सामूहिक सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से ही हम इस स्थिति को दूर कर सकते हैं।
उन्होंने फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ के स्वास्थ्य जोखिम और भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड- 19 के प्रभाव और लाखों लोगों की आजीविका के बारे में अपनी चिंताओं को व्यक्त किया और कोरोनोवायरस प्रकोप से लड़ने में सरकार के प्रयासों का समर्थन जारी रखने का वादा किया।
No comments:
Post a Comment