फरवरी 2020 में महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिक्री 21% बढ़ी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

फरवरी 2020 में महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिक्री 21% बढ़ी


                                       
Monthly Tractor Sales of M&M for the Month of February 2020


मुंबई, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस), 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का हिस्सा है. इसने आज फरवरी 2020 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री संख्या की घोषणा की.
फरवरी 2020 में 21,877 यूनिट की घरेलू बिक्री हुई, जबकि फरवरी 2019 के दौरान ये संख्या 18,105 यूनिट थी, यानी इस क्षेत्र में 21% की वृद्धि दर्ज की गयी है. फरवरी 2020 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 22,561 यूनिट की रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि के लिए ये संख्या 18,978 यूनिट थी. यानी, इसमे भी 19% की वृद्धि हुई है. इस महीने के लिए निर्यात 684 यूनिट रहा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट राजेश जेजुरिकर ने प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम पिछले साल की तुलना में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 21% की वृद्धि देखकर खुश हैं. हमने फरवरी, 2020 के दौरान घरेलू बाजार में 21,877 ट्रैक्टर बेचे हैं. मजबूत रबी उत्पादन और मौजूदा फसल की कीमतों को देखते हुए ट्रैक्टर मांग का रुझान मजबूत होने की उम्मीद है. आगे, सरकार द्वारा कोर योजनाओं पर ग्रामीण और कृषि खर्च में वृद्धि इस उद्योग के लिए बेहतर होनी चाहिए. निर्यात बाजार में, हमने 684 ट्रैक्टर बेचे हैं.”


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad