किसानों के लिए सुनहरा मौका, एग्री बाजार के ई-प्लेटफार्म पर किसान अपनी फसल बेचकर प्राप्त कर सकते हैं तुरंत भुगतान - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 13, 2020

किसानों के लिए सुनहरा मौका, एग्री बाजार के ई-प्लेटफार्म पर किसान अपनी फसल बेचकर प्राप्त कर सकते हैं तुरंत भुगतान



Farmers can buy and sell their commodity e-Mandi platform agribazaar



जयपुर। जमाना स्मार्ट होता जा रहा है और अब खेती भी स्मार्ट होती जा रही है। तो फिर खेती की उपज को बेचने का तरीका भी स्मार्ट होना चाहिए। कोविद-19 वायरस के चलते किसानों को भी यही चाहिए कि उन्हें उनकी फसल की कीमत घर पर बैठे-बैठे मिल जाए। किसानों का यह सपना पूरा कर रहा है केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अधिकृत व मान्यता प्राप्त कमोडिटी खरीद केंद्र एग्री बाजार। इस पर किसानों के साथ मंडी व्यापारी भी कृषि जिंसों की बिक्री आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए किसानों और मंडी व्यापारियों को एग्री बाजार मंडी एप डाउनलोड करना होगा। इस ई-मंडी प्लेटफॉर्म पर किसान और मंडी व्यापारी कमोडिटी की खरीद और बेचान आसानी से कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर किसान में मंडी व्यापारी गेहूं, सरसों और दालों की खरीद व बेचान कर सकते हैं। अधिक जानकारी www.agribazaar.com पर प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad