सोयाबीन, सोया तेल, सरसों और पाम तेल में यह है ट्रेडिंग स्ट्रेटजी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

सोयाबीन, सोया तेल, सरसों और पाम तेल में यह है ट्रेडिंग स्ट्रेटजी



Agriculture commodity futures update.



जयपुर। सोयाबीन के मई वायदा ने अपने 200 दिनों की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 3590 पर सपोर्ट हासिल किया है और अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक संकेत हासिल करके अच्छी रिकवरी हासिल की है। इसके वायदा की कीमतें 3700-3800 रुपए के बीच में स्थिर रहने की संभावना है। उत्तर अमेरिका से हाल में चीन ने सोयाबीन की खरीद की है और इससे आने वाले दिनों में सोयाबीन के सबसे बड़े आयातक से मांग बढ़ने की उम्मीद जगी है। कोरोनावायरस के चलते कई कमोडिटीज में गिरावट का दौर है और सोयाबीन में भी 11 महीने का निम्नतम स्तर छुआ। ऐसे में गिरावट का फायदा उठाते हुए चीन खरीदारी कर रहा है और उसने अमेरिका से सोयाबीन की तीन शिपमेंट खरीदने पर हस्ताक्षर किया है। 
    गौरतलब है कि सरसों की एमएसपी 4425 रुपए प्रति क्विंटल तय कीजिए जो कि गत वर्ष से ₹255 अधिक है। आज के कारोबार में सरसों मई वायदा को 4110 रुपए पर समर्थन और 4255 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने की संभावना है। सोया ऑयल के मई वायदा में 760 पर सपोर्ट और ₹808 पर रेजिस्टेंस मिलने की संभावना है। पाम तेल की कीमतों में भी कोरोनावायरस के चलते गिरावट दर्ज की जा रही है और इसका वायदा बीएमडी पर 9 महीने के निचले स्तर पर है। क्रूड पाम तेल में गिरावट जारी है और इसे बड़ा समर्थन ₹576 के आसपास मिलेगा। 
नोट-किसी भी कमोडिटी में कारोबार करने से पूर्व कारोबारी पंजीकृत निवेश सलाहकारों से सलाह लेवे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad