बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में रु. 34 लाख 58 हजार की सहायता राशि दी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 19, 2020

बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में रु. 34 लाख 58 हजार की सहायता राशि दी



Bank of Baroda Rajasthan staff members in the Chief Minister's Assistance Fund, Rs. Assistance amount of 34 lakh 58 thousand provided


  जयपुर। विश्वव्यापी विकट परिस्थिति एवं मौजूदा कोविड -19 संक्रमण से राज्य की लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान के स्टाफ सदस्यों ने कोविड संक्रमितों के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर एवं पहल करते हुये दिनांक 18.04.2020 को महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख महेन्द्र एस.महनोत के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में कुल राशि रु. 34 लाख 58 हजार का चेक मुख्यमंत्री निवास पर अमित ढाका (आईएएस) को प्रदान किया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में सभी बड़ौदियन हमेशा सरकार के साथ है एवं अपने बैंकिंग कार्यक्षेत्र के माध्यम से हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।  महनोत ने यह भी बताया कि जिन खातों में सरकार की तरफ से DBT जमा कारवाई गयी है लाभार्थी इस राशि का भुगतान आवश्यकतानुसार कभी भी ले सकते है। यह राशि उनके खाते में सुरक्षित है। लाभार्थी इस राशि की निकासी बैंक शाखा अथवा बैंक मित्र के माध्यम से कभी भी कर सकते है। उन्होनें बैंकिंग संव्यहारों के दौरान ग्राहकों से सोशल डिसटेनसिंग बनाए रखने की भी अपील की। उक्त कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख योगेश अग्रवाल, जयपुर के क्षेत्रीय प्रमुख  प्रदीप कुमार बाफना एवं एसएलबीसी के एजीएम सी पी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad