रामगंजमंडी में धनिया आवक 7000 बोरी, मार्केट 100 रु मंदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 18, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक 7000 बोरी, मार्केट 100 रु मंदा






Coriander arrival in Ramganj Mandi.

कोटा। धनिये की आवक आज 7000 बोरी के लगभग रही। बाजार 100 से 150 रु मन्दे खुले थे। मंदी मुख्यतः चालू मालो में देखने को मिली , जिसमे ईगल व बादामी माल कल बिके भावो से 100 से 150 रु मन्दे बिके। वहीं रेन डेमेज माल आज जब खुले 200 से 300 रु तक मन्दे खुले थे, जिसमें बाद में 100 से 125 रु कवर होक 200 रु मन्दे रहे । वहीं बेस्ट रंगदार मालो में बाजार ठीक बने रहे कुछ बेस्ट क्वालिटी के माल तो कल से भी ठीक दिखाई दिए। लेवाली में आज हल्की कमजोरी दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू ईगल, व बादामी, मालो में 100 रु मन्दे रहे । वहीं बढ़िया रंगदार तथा एक्स्ट्रा ग्रीन क्वालिटी के मालो में अच्छी लेवाली से सुधार पर बने रहे
धनिया व अन्य जिंसों के भाव-
कलौंजी 200 तेज
सरसों 100व चना 50 मंदा
नया धनिया बदामी 5500/5700
 ईगल धनिया 5700 /6000
स्कुटर धनिया 6200/6600
बेस्ट रंगदार 7200/10800
सोयाबीन बेस्ट क्वालिटी  3700 /3850
सोयाबीन एवरेज 3400/3500
सरसों 3750 /3915
नया चना 3700 /3950
कलौजी 13000/15900
गेहूं 1700 से 1940
मेथी 3600/4000
उड़द  2000/6000
अलसी 4000 /4300
मसूर 4100/4400
 केथोड़ी 8000/9000
यह सभी भाव मंडी लूज unclean ऑक्शन के हैं।
स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad