कोटा। रामगंज मंडी में आज धनिया की आवक 6500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज शुरुआत में 50 से 75 रु की तेजी पर खुले थे लेकिन थोड़े समय बाद समान भावों पर बने दिखाई दिए। बाजारों में आज हल्का ढीलापन दिखाई दिया लेकिन भाव कम नही रहे। कहीं-कहीं पर कमजोर लेवाली के चलते हल्के चालू व रेन डेमेज मालो में 50 रु की मंदी रही, जिसका असर आज की आधी नीलामी खत्म होते-होते लास्ट में जाकर दिखाई दिया। कल देर रात्री को मौसम में बदलाव दिखाई दिया व तेज हवाओं के साथ अंधड़ व हल्की बारिश भी हुई जिससे हल्की ठंडक के बीच तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। लेकिन आज सुबह से ही मौसम बिल्कुल साफ बना रहा। ऑल-ऑवर बाजार आज बढ़िया साफ सुथरे ईगल, बादामी, मालो में समान तथा हल्के चालू व रेन डेमेज क्वालिटी के मालों में 50 रु की मामूली मंदी के साथ कमजोरी पर बने रहे।।
कोटा आधारित व्यापार दूत ट्रेड लिंक के मुकेश भाटिया ने बताया कि राजस्थान बिल्टी भाव नेट केस में बादामी पुराना 5900/6000, पुराना ईगल 6200, नया ईगल 6600, गुजरात ईगल 6000 और ईगल प्लस 6200 रुपए पर व्यापार स्थिर है
धनिया के भाव
बादामी 5300 से 5600 रु ईगल 5650 से 6000 रु स्कुटर 6200 से 6500 रु रंगदार 6800 से 8600 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 12000 रु स्पेशल 13000 से 16000 रु।
स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक
No comments:
Post a Comment