रामगंजमंडी में धनिया आवक 10000 बोरी रही, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक 10000 बोरी रही, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज




Ramganj Mandi coriander arrival daily report



कोटा। रामगंज मंडी में आज धनिया की आवक बढ़कर 10000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज समान भावों पर खुले, जिनमेें बाद में पीछे जाकर 50 से 75 रु ठीक दिखाई दिए। आवके वैसे अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा थी लेकिन बाजार सामान्य भावों पर लेवाली से ठीक दिखाई दिए व हल्के चालू माल रेन डेमेज, में 50 से 75 रु कल बिके भावो से ऊँचे रहे, वहीं ईगल व मीडियम क्वालिटी के मालों में भी लास्ट में सुधार देखा गया जो शुरुआती भावों से 100 रु ऊँचे बिके , आज लेवाली ठीक ठाक दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार हल्के चालू रेन डेमेज व ईगल क्वालिटी के मालों में 50 रु तेज तथा बाकी अन्य क्वालिटी के मालो में स्टेंड भावों पर बने रहे।
व्यापार दूत कोटा,से मुकेश भाटिया ने बताया कि बिल्लियों के बज़ार समान बने रहे ।बादामी 5900/-से 6000/- तथा ईगल क्वालिटी 6200/-6300/-नेट केश बोले गये।
धनिया के भाव-
बादामी 5150 से 5350 रु ईगल 5450 से 5750 रु स्कुटर 5950 से 6300 रु रंगदार 6600 से 8000 रु स्पेशल ग्रीन 8500 से 10500 रु।
रिपोर्ट-व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad