डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कोविड-19 के लिए रु 15 करोड़ के आकस्मिक फंड की घोषणा की - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 17, 2020

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कोविड-19 के लिए रु 15 करोड़ के आकस्मिक फंड की घोषणा की







Press Release of DCM Shriram Ltd. announces COVID-19 contingency fund of Rs 15 crore with a contribution of Rs 10 crore to PM CARES fund

कोटा। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कोविड-19 के खिलाफ़ देश की लड़ाई में योगदान देने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। डीसीएम श्रीराम ने कोविड-19 के लिए रु 15 करोड़ के आकस्मिक फंड की घोषणा की है, जिसमें से रु 10 करोड़ का योगदान स्वास्थ्य आपदा से निपटने के सरकार के प्रयासों में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में दिया जाएगा, शेष 5 करोड़ की राशि समुदायों की मदद तथा राज्य सरकारों के आपदा राहत कोष में दी जाएगी।
हमारे कार्यालयों के अलावा स्टाफ और कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन दान में दिया है, इस तरह जुटाई गई रु 82 लाख की राशि को पीएम केयर्स फंड में दान दिया गया है।
कंपनी ने राजस्थान के कोटा और गुजरात के भरूच में अपनी मैनुफैक्चरिंग युनिट्स में डिसइन्फेक्टेन्ट- सोडियम हाइपोक्लोराईट का उत्पादन शुरू कर दिया है। हमने राजस्थान, गुजरात एवं दिल्ली सरकार को सैनिटाइज़ेशन के लिए तकरीबन 7 लाख लीटर सोडियम हाइपोक्लोराईट दान में दिया है। हम राज्य एवं केन्द्र सरकारों को यथासंभव हर मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
देश भर में सैनिटाइज़र की बढ़ती मांग को देखते हुए हमने उत्तरप्रदेश की दो डिस्टीलरीज़ में हैण्ड सैनिटाइज़र बनाना शुरू किया है और हम इसे समुदायों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सरकारी कार्यालयों आदि को निःशुल्क वितरित कर रहे हैं।
साथ ही हम समुदायों को कोविड-19 के बारे में जागरुक बना रहे हैं तथा मास्क, सेनिटेशन किट, साबुन, हैण्ड सेनिटाइज़र, राशन आदि भी वितरित कर रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad