एस्सार फाउंडेशन 1.25 मिलियन खाने के पैकेट्स और 1 लाख मेडिकल सप्लाइज उपलब्ध करायेगा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 9, 2020

एस्सार फाउंडेशन 1.25 मिलियन खाने के पैकेट्स और 1 लाख मेडिकल सप्लाइज उपलब्ध करायेगा


 Essar Foundation to provide 1.25 million meals and 1 lakh medical supplies for COVID-19 relief



मुंबई, कोविड-19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर, एस्सार फाउंडेशन स्वाभाविक रूप से इस बात पर विचार कर रहा है कि यह किस तरह से इस संकट से लड़ने हेतु अखिल भारतीय प्रयासों में सार्थक योगदान दे और उन समुदायों की परेशानी को कम किया जा सके, जिन तक मुख्यधारा की राहत पहलों का लाभ न पहुँच सका हो।
श्री कौस्तुभ सोनालकर, ग्रुप प्रेसिडेंट ह्युमैन रिसॉर्सेज, एस्सार, और सीईओ - एस्सार फाउंडेशन ने कहा, "हमारी कोशिश विशेष रूप से उन समुदायों तक पहुँचने की है जो इस संकट से सबसे अधिक प्रभावित हैं। महाराष्ट्र सरकार कोरोना कंट्रोल सीएसआर ग्रुप में शामिल होने के चलते, हम प्रदेश-स्तरीय व्यवस्था तंत्रों से सीधे संपर्क कर सकते हैं और प्रमुख समूहों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम कर सकते हैं। हमने कई कंपनियों और अलाभकारी संगठनों से करार भी किया है, ताकि समुदायों को चिह्नित कर जिम्मेवारी के साथ संरचनात्मक एवं समेकित रूप से राहत कार्यों का लाभ उन तक पहुँचाया जा सके। एस्सार कोविड-19 रिलीफ फ़ंड उन सभी समूहों की सहायता करने के लिए संकल्पित है जो फ़ंड की कमी से जूझ रहे हैं। हमने एस्सार के कर्मचारियों और सीनियर लीडरशिप को फंड में स्वेच्छा से योगदान देने के लिए कहा है।"
इस पृष्ठभूमि में, एस्सार फाउंडेशन ने समाज के लिए जमीनी स्तर पर निम्नलिखित भोजन एवं चिकित्सा संबंधी पहलें की है –
कोविड-19 के प्रकोप से प्रभावित समुदायों को 1.25 मिलियन (12.5 लाख) भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराने की वचनबद्धता
महाराष्ट्र के ज़रूरतमंद समुदायों 665,000 (6.65 लाख) भोजन के पैकेट्स सफलतापूर्वक प्रदान किये गये; जिन लोगों को भोजन उपलब्ध कराये गये उनमें फ्रंटलाइन डॉक्टर्स, मुंबई पुलिस बल, झुग्गियों में रहने वाले, दिहाड़ी मजदूर, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएँ और ट्रांसजेंडर्स शामिल रहे
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रति दिन 20,000 भोजन के पैकेट्स निर्धारित किये गये, जिसे अभावग्रस्त व वंचित समुदायों तक पहुँचाया गया
कोविड-19 से लड़ने वाले फ्रंटलाइनर्स को 100,000 मेडिकल सप्लाई उपलब्ध कराने की वचनबद्धता
मुंबई के 10 से अधिक सरकारी/निजी अस्पतालों और दक्षिण मुंबई के 9 से अधिक पोलिस स्टेशंस को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई), एन-95, 3प्लाई फेस मास्क्स, व हैंड सैनिटाइजर्स की आपूर्ति की गयी
सामुदायिक स्तर पर कोविड-19 के लिए जनजागरूकता और बचाव अभियानों में सरकारी, अर्द्धसरकारी और गैरसरकारी संगठनों के साथ-साथ कंपनियों के साथ रियल-टाइम आधार पर जुड़कर काम किया गया।
पिछले 50 वर्षों में, एस्सार ने अपने संचालन के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों के साथ मिलकर काम किया है। 2011 के बाद से, एस्सार फाउंडेशन ने एक सामंजस्यपूर्ण, प्रोग्रामेटिक तरीके से परोपकारी कार्य किया है। इसकी गतिविधियाँ उस अवधारणा के साझा मूल्य से प्रेरित होती हैं जिसके तहत एस्सार उन समुदायों के लिए एक समावेशी वातावरण बनाने के लिए कार्य करता है जो ऊर्जा, अवसंरचना, धातु और खनन, सेवा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में इनके व्यापार के संचालन से प्रभावित होती हैं। गैर-लाभकारी और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से काम करते हुए, फाउंडेशन आज आठ भारतीय राज्यों के 500 गांवों के 500,000 लोगों को महिला सशक्तिकरण, आजीविका और उद्यमिता, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता के क्षेत्रों में सहयोग दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad