होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने डीलरों को सहयोग प्रदान करने की शपथ ली - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 9, 2020

होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने डीलरों को सहयोग प्रदान करने की शपथ ली



 Honda 2Wheelers India pledges support to its dealer family to maintain business continuity


गुरूग्राम,  देश भर में लॉकडाउन का तीसरा सप्ताह चल रहा है, कोविड-19 महामारी के चलते अप्रत्याशित स्थिति के बीच होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने देश भर में अपने सेल्स एवं सर्विस बिज़नेस पार्टनर्स को सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है।
देश भर में लॉकडाउन और अनिश्चित स्थिति के बीच, कोविड-19 का डीलर पार्टनर्स के कारोबार पर बुरा असर हुआ है, 16 महीनों से चल रही मंदी के कारण उद्योग जगत पहले से दबाव में था।
होण्डा एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में कैसे इस अनिश्चित समय में अपने डीलर पार्टनर्स की मदद कर रही है, इस पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में, होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने अपने डीलरों को वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। इस सहयोग से हमारे डीलर पार्टनर्स को तुरंत लिक्विडिटी मिलेगी। हमें विश्वास है कि इससे जहां एक ओर नकद प्रवाह एवं कारोबार की निरंतरता में सुधार आएगा, वहीं दूसरी ओर उनका तनाव भी कम होगा। उन्हें एक और सहयोग प्रदान करते हुए, होण्डा अब 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने सभी डीलरों की ठै.टप् व्हीकल इन्वेंटरी की ब्याज लागत का वहन भी करेगी।’’
इस मुश्किल समय में होण्डा द्वारा अपने डीलरों को सहयोग देने के लिए किए जाने वाले कुछ उपाय हैं- 3 फंक्शन्स (सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स) में इन्सेंटिव और रीइम्बर्समेन्ट का अग्रिम भुगतान; कुछ डीलरों, मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर के डीलरों के पास बची बिना बिकी ठै.प्ट इन्वेंटरी को वापस खरीदना; और 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान ठै.टप् इन्वेंटरी (फिज़िकल और ट्रांज़िट) की ब्याज लागत का पूर्ण वहन करना।
इससे पहले होण्डा ने उन उपभोक्ताओं के लिए समयसीमा में 2 महीनों के विस्तार की घोषणा की थी, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी लॉकडाउन के दौरान (15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच) तय थी। होण्डा ने अपने आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों एवं सेवा प्रदाताओं के लिए तकरीबन रु 1700 करोड़ के भुगतान भी जारी किए। इसके अलावा कोविड-19 के दौरान लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए अपने सभी विक्रेताओं और कार्यबल को मार्च का वेतन समय पर दिया गया।
होण्डा परिवार, घर पर रहें, सुरक्षित रहेंः
होण्डा और इसके कई डीलर पार्टनर्स, होण्डा के परिवार के रूप में कोविड-19 के साथ लड़ाई में देश के साथ हैं और समाज को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 1 अप्रैल को भारत में होण्डा ग्रुप कंपनीज़ की सीएसआर शाखा- होण्डा इण्डिया फाउन्डेशन ने कोविड-19 की रोकथाम में सहयोग देने के लिए 11 करोड़ रु के योगदान की शपथ ली। सभी 5 होण्डा ग्रुप कंपनीज़ में होण्डा एसोसिएट्स ने अपना 1 दिन का वेतन इस राहत कोष में दान दिया। देश भर में डीलर भी ज़रूरतमंदों को भोजन, अनाज, निःशुल्क मास्क और सेनिटाइज़र बांटकर तथा राज्य/केन्द्र सरकारों को दान देकर इस लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad