लोटस डेयरी की पहल: जयपुर में 3500 घरों तक दूध एवं दुग्ध उत्पादों की फ्री डिलीवरी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 17, 2020

लोटस डेयरी की पहल: जयपुर में 3500 घरों तक दूध एवं दुग्ध उत्पादों की फ्री डिलीवरी



 Lotus Dairy's nobel initiative to provide milk without any delivery charge


जयपुर। कोरोना ने पूरे विश्व को एक विषम परिस्थिति में डाल दिया है। जयपुर भी इससे अछूता नहीं है, लॉकडाउन के कारण कई इलाको में रोजमर्रा जरूरतों की वस्तुओं को मिलने में भी आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस विषम परिस्थिति में लोटस डेयरी ने दूध, दही, छाछ, लस्सी, पनीर एवं घी जैसे रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये रोज सुबह होम डिलीवरी के लिये अपने 30 लोगोें को सेनेटाइज्ड एवं पीपीई किट पहनाकर एक विषेष  टॉस्क फोर्स का गठन किया है। जिससे जयपुर के लगभग 3500 घरों में दूध एवं दुग्ध उत्पादों की सप्लाई की व्यवस्था की गई है। लोटस का भी उद्देष्य है कि आप घर पर रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।
दीपक वोहरा, महाप्रबंधक विपणन, लोटस डेयरी के अनुसार, लोटस डेयरी यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराती है एवं केवल उत्पाद का मूल्य लेती है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन लगभग 200/250 किलो दूध रेन बसेरों को भी सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad