केन्द्रीय सहकारी बैंक घोषित निजी गौण मंडियों को उपलब्ध कराएंगे ऋण - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 11, 2020

केन्द्रीय सहकारी बैंक घोषित निजी गौण मंडियों को उपलब्ध कराएंगे ऋण





Government of Rajasthan, Mandi news


किसानों को निजी गौण मंडी घोषित 488 सहकारी समितियों में उपज बेचान की मिली सुविधा श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 75 सहकारी समितियों को दिया निजी गौण मंडी का दर्जा केन्द्रीय सहकारी बैंक घोषित निजी गौण मंडियों को उपलब्ध कराएंगे ऋण

किसानों को निजी गौण मंडी घोषित 488 सहकारी समितियों में उपज बेचान की मिली सुविधा
श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 75 सहकारी समितियों को दिया निजी गौण मंडी का दर्जा 


जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं कृषि नरेश पाल गंगवार ने शनिवार को बताया कि राज्य के 24 जिलों की 68 केवीएसएस तथा 32 जिलों की 420 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कृषि जिन्सों के क्रय-विक्रय के नियमन के लिए निजी गौण मंडी घोषित किया गया है। जिससे किसानों को अपने खेत एवं गांव के नजदीक ही उपज बेचान की सुविधा प्रदान की गई है तथा कृषि उपज मंडियों के अनुरूप ही कृषि जिन्सों को खुली नीलामी में बेचकर प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य की सुविधा मिलेंगी।
 गंगवार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने किसानों को होने वाले संक्रमण से बचाने  एवं सामुदायिक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान कर सहकारी समितियों को निजी गौण मंडी प्रांगण घोषित किया है ताकि किसानों को कृषि उपज बेचान के लिए दूर नही जाना पडे एवं नजदीकी स्थल पर ही उचित मूल्य पर किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिल सके।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने बताया कि निजी गौण मंडी घोषित सहकारी समितियों को कार्य करने में वित्तीय सहायता की कमी नही हो इसके लिए सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों को नियमानुसार बिना प्रतिभूति के सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रदान कर दिये गये है।
 जिलेवार निजी मंडी घोषित सहकारी समितियों (केवीएसएस एवं जीएसएस) की सूची
श्रीगंगानगर जिला (83)
केवीएसएस - श्रीगंगानगर, सार्दुलशहर, पदमपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और घडसाना।
जीएसएस (75) - 17 एमडी, 12 एच, 11 ईईए, बीझबायला, धमूडवाली, कर्मगढ जगतेवाला, धनूर, 7 एस, जीवनदेसर, रिडमलसर, रतनपुरा, उडसर, 4 जेजे, सावतसर (पदमपुर), फकीरवाली, 4 ओ, 2 एक्स, नग्गी, पाबूसर, 16 एफएफ, 50 जीजी, डबजाल, 4 बीएलडी, 2 एपीडी, 5 बीएलएम, 10 एएस, 17 जीबी, बिलौचिया, जोडकिया, रघुनाथपुरा, चैनपुरा, सावतसर (रायसिंहनगर), लिखमेवाला, भादवावाला, 22 पीएस, नानुरामखाटा, 50 जीबी, 65 जीबी, हरदासवाली, 5 केएसडी, 15 पीटीडी, सलेमपुरा, 11 एसजेएम, तख्तहजारा, अलीपुरा, 10 जैड, साहिब सिंहवाला, 5 जी छोटी, भैरूपुरा, रासरा जाखडान, 12 जी छोटी, ततारसर, 8 एलएल, 12 जीबी, 10 सरकारी, बुगिया, सरदारपुराबीका, सतजण्डा, 89 जीबी, 74 जीबी, 24 एपीडी, मटीली सिखान, दौलतपुरा, 9 एच बडा, 1 ई बडी, मिर्जेवाला, राजपूराबाला, 37 बीबी, 2 बीबीए, मोटासरखूनी, 71 आरबी, संगराना, थान्देवाला, गोविन्दपुरा और रामसराजाटान।

हनुमानगढ़ जिला (17)

केवीएसएस - हनूमानगढ़, पीलीबंगा, टिब्बी और रावतसर। 
जीएसएस (13) - रतनपुरा, हरिपुरा, भैरूसरी, न्योलखी, बड़वीराना, मालिया, प्रेमपुरा, लिखमीसर, टिब्बी, धोलीपाल, नारसंगदेसर, सहारणा और देईदास।
चूरू जिला (11)

 केवीएसएस - तारनगर।

जीएसएस (10) -राजपुरिया, गुलपुरा, सवाईबडी, लाच्छरसर, दाउदसर, भोजासरउप बींदासर, भालेरी, करडवाली और धीरवास।

सीकर जिला (18)

केवीएसएस - सीकर, श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ और नीम का थाना।

जीएसएस  (14) - जालपाली, सिमारला जागिर, नांगलनाथुसर, मलिकपुर, ठीकरिया, कंचनपुर मुडरू, श्रीमाधोपुर, चक, राजपुरा, दांतारामगढ, लम्पुआ, लामिया और रूलाना।

झुंझुनूं जिला (7)

जीएसएस (7) - आबुसर, बिरनी, डूंडलोद, भाटीवाड, बजावा, जसरापुर और भैंसावत।
बीकानेर जिला (25)

केवीएसएस - बज्जू, दंतोर, पुंगल और छतरगढ़।

जीएसएस (21) - जसरासर, रीढी, 20 बीडी, 28 केवाईडी, आनन्दगढ, सामरदा, छत्रगढ, खारवाली, 4 के आबादी, फूलासर, डेलीतलाई, शेखसर, अर्जनसर, रोझा, नापासर, बादनू, बामडसर, कूदसू, फूलासर, मोगासर, और गणेशवाली।
जयपुर जिला (20)

केवीएसएस - सांभर, चोमू, कोटपूतली, अंचरोल, शाहपुरा और चाकसू।

जीएसएस (14) - सुनाडिया, नीमली, गागरदू, लोरडी, चौरू, साली, मालेडा, सुढालिया, दातरी, चांदमाकला, बागडो का बास, चांदमाकला (चाकसू), झोडिन्दा भोजपुरा और ढोेढ़सर।

टोंक जिला (5)

जीएसएस  (5) - नानेर, देवली, ककोड, गुराई और रामथला।

कोटा जिला (13)

केवीएसएस - कोटा, इटावा और सुल्तानपुर।
जीएसएस (10) - लक्ष्मीबडौद, सीमला, आवां, चेचट, सुकेत, खातौली, कमोलर, कनवास, मोरपा और लुहावद।

बारां जिला (12)

केवीएसएस - अंता, बारां और छबडा।

जीएसएस (9) - केलवाडा, सुभाषपटटी, देवरी, खजूरनाकलां, मांगरोलकलां, बम्बोरीकलां, पलायथा, कुंजेड और बामला।

बूंदी जिला (11)

 केवीएसएस - केशोरायपाटन और नैनवा।

जीएसएस (9) - भिया, धनात्री, सीतापुरा, देईखेडा, कुवांरती सुवासा, झालाजी का बराना, रोटेदा और सारसला।

झालावाड जिला (18)

केवीएसएस - झालरापाटन, खानपुर और अकलेरा।

जीएसएस (15) - डग, पिडावा, रायपुर, बकानी, सारोलाकला, असनावर, सोमर, हेमडा, श्रीगणेश, सलौजिया जन्ता, नयागांव, महथून, बांसखेड़ा, सोजपुर और अकलेरा।

भरतपुर जिला (17)

केवीएसएस - डीग।

जीएसएस  (16) - खरबेरा, पीदावली, शीशवाडा, सीकरी, बरौलीधाउ, नौनेरा, बछामदी, धिलावटी, नगर, खानुवा, खान सुरजापुर, उच्चेन, हलैना, भूसावर, पहाड़ी और वहज।

धौलपुर जिला (22)

 केवीएसएस - राजाखेडा।

जीएसएस (21) - मानपुर, टहरी, रमगढा, मालोनीखुर्द, पुरैनी, दौनारी, भांकरा, सुन्दरपूर, हांसई, खोरईवीरमपुर, भारली, पिपरौन, नबाबवसई, मनिया, बोथपुरा, मरैना, मांगरोल, सोमली, देवखेडा, रहसेना और विरोन्दा।

अलवर जिला (18)

केवीएसएस - अलवर, खैरथल और राजगढ़।

जीएसएस (15) - गुणसार, ऊजोली, गंगापुरी धमरेड, टहला, गोल का बास, जमालपुर, मौजपुर, छिलोदी, खोहरचौहान, पिनान, जहादु कलवाडी, बाई और मालाखेडा।

दौसा जिला (16)

केवीएसएस - मण्डावर, दौसा, लालसोट और बांदीकुई।

जीएसएस (12) - नांगल बैरसी, बडागांव, खबारावजी, सिंगवाडा, सिकराय, गीजगढ, दुब्बी, गुढाकटला, जसोता, लवाण, महुवा और मंडावरी।

चित्तौडगढ़ जिला (20)

केवीएसएस - निम्बाहेडा और कपासन।

जीएसएस (18) - खेडी, काटून्दा, मांगरोल, अरनोदा, लांगच, सुरपुर, विनायका, भादसौडा, डेलवास, बस्सी, विजयपुर, जालखेडा, देवपुरा, अम्बावली, मानुपरा जागीर, जलोदा जगीर, नाराणी और केसुन्दा।

अजमेर जिला (18)

केवीएसएस - विजयनगर, किशनगढ ़और केकडी।

जीएसएस (15) - हिंगोनिया, पीसांगन, श्रीनाथ, भगवंतपुरा, जडवासा, रामसर, छापरी, स्यार, फतेहगढ़, गोयला, डबरेला, महिला केकडी, नांदू गनाहेडा और मांगलियावास।

नागौर जिला (11)

केवीएसएस - परबतसर।

जीएसएस (10) - सूदवाड, सफेड, जालसूखुर्द, गोगलाव, जारोडा, मा.छापरी, बल्दु, भादवा, खोखर और प्रेमपुरा।

पाली जिला (12)

केवीएसएस - सुमेरपुर और जैतारण।

जीएसएस (10) - अटपटा, निमाज, कुशालपुर, बाबरा, बुसी, दादाई, मुंडारा, खुडाला, कोसेलाव और सांडेराव।

जोधपुर जिला (14)

केवीएसएस - बिलाडा, फलोदी और मथानिया।

जीएसएस (11) - सांवरिज, लोहावट जायवास, बडला वासनी, कलाउ, सेखाला, कुंतलिया बेरा, सरेचा, उम्मेदनगर, बिलाडा, चाडी और भोपालगढ।

जालोर जिला (13)

केवीएसएस - भीनमाल और सांचौर।

जीएसएस (11) - सियाणा, पावटा, सायला, तिलोडा, धानोल, थूर, विजरोल, सांकड, टापी, वाडाभाडवी और मरसाणा।

सिरोही जिला (11)

जीएसएस (11) - पालडी, जावल, कालिन्द्री, भावरी, रोहिडा, संतपुर, रेवदर, मंडार, अनादरा, अजारी और मेरमंदवाडा।

बाड़मेर जिला (13)

केवीएसएस - बालोतरा और बाड़मेर।

जीएसएस (11)  - हरसाणी, भियाड, राजबैरा, नागडया, धनाउ, धोरीमन्ना, गुढामालानी, रतनपुरा, आसोतरा, सिवाना और पादरू।

प्रतापगढ़ जिला (10)

केवीएसएस - छोटी सादडी और अरनोद।

जीएसएस (8) - दलोट, कुलथाना, अचलपुर, हाडीजी का पिपलिया, बडीसाखथली, सालमगढ, मोहेडा और सेमरथली।

बांसवाड़ा जिला (13)

 केवीएसएस - प्रतापपुर, बागीदौरा और बांसवाड़ा

जीएसएस (10)  - नवागांव, कोहाला, तलवाडा, खोडन, सज्जनगढ, देवदा, सल्लोपाट, छोटाडूंगर, दानपुर और चांदरवाडा।


डूंगरपुर जिला (9)

जीएसएस (9) - बरसिंगपुर, टामटिया, पुंजपुर, रीछा, बुचियावडा, सामलिया, धम्बोला, दामडी और जोगपुर।

उदयपुर जिला (4)

केवीएसएस - फतेहनगर

जीएसएस (3) - नवानिया, सारगपुरा (भीण्डर) और गणेश् (भीण्डर)।
   
भीलवाड़ा जिला (17)

जीएसएस (17) - शक्करगढ, कोशीथला, पोटला, महुवा, बीगोद, खेजडी, पडासोली, पालंडी, थला, मोखुन्दा, गुरला, बागोर, जोरावरपुरा, चिलेश्वर, निम्बाहेडा जाटा, सरदारनगर और डीकोला।

सवाईमाधोपुर  जिला

जीएसएस (8) - छाण, वहरावडाकला, मित्रपुरा, लिवाली, तलवाडाबुनकर, मलारनाचौड, पाचोलास और भगवतगढ।

करौली जिला

जीएसएस (2) - इनायती और बापोती।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad