पहले चार दिनों में राज्य में 32779 किसानों से कुल 82886.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 19, 2020

पहले चार दिनों में राज्य में 32779 किसानों से कुल 82886.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद




total of 82886.87 Metric Tonnes mustard has been procured from 32779 farmers in the State in the first four days of procurement




चंडीगढ़। कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  संजीव कौशल द्वारा जारी एक बयान में यह खुलासा किया गया कि आज राज्य में सरसों की खरीद के लिए 163 खरीद केंद्रों पर 9303 किसान पहुंचे। इन किसानों से खरीद एजेंसियों, यानी हैफेड और राज्य भाण्डागार निगम द्वारा कुल 25263.31 मीट्रिक टन सरसों की की गई। उन्होंने बताया कि खरीद के पहले चार दिनों में राज्य में 32779 किसानों से कुल 82886.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 126 किसानों ने स्वेच्छा से हरियाणा कोरोना राहत कोष में 152526 रुपये का योगदान दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad