दिलीप कुमार पटेल ने एनटीपीसी के डायरेक्टर (एचआर) के रूप में पदभार संभाला - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 2, 2020

दिलीप कुमार पटेल ने एनटीपीसी के डायरेक्टर (एचआर) के रूप में पदभार संभाला


 NDilip Kumar Patel takes over as Director (HR), NTPC



नई दिल्ली,  दिलीप कुमार पटेल ने  (01.04.2020) एनटीपीसी के डायरेक्टर (एचआर) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।
पटेल का तीन दशक से अधिक का शानदार कैरियर रहा है, जिसमें लाइन और एचआर संबंधित दोनों कार्य शामिल हैं। कोरबा में मैकेनिकल मेंटेनेंस एंड सीएचपी ऑपरेशन और कर्मचारी विकास केंद्र (ईडीसी) में काम करने का अनुभव प्राप्त करने के बाद, उन्होंने अपने करियर में एक छलांग ली और 1997 में कोर एचआर कार्यों से जुड़ गए। उन्होंने कोरबा में एचआर के विभिन्न आयामों को देखा और इसके बाद कोल्डम में एचआर के प्रमुख बन गए, जहां एनटीपीसी की पहली पनबिजली परियोजना शुरू की गई थी।
 पटेल लगभग 12 वर्षों तक एनएसपीसीएल भिलाई, पानीपत और टांडा जैसी विभिन्न एनटीपीसी परियोजनाओं में एचआर प्रमुख रहे। वह डायरेक्टर (एचआर) के रूप में नियुक्त होने से पहले पूर्वी क्षेत्र -2 में एचआर के क्षेत्रीय प्रमुख भी रहे।
 पटेल ने एनआईटी, राउरकेला से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और उन्होंने एमडीआई, गुड़गांव से बिजनेस मैनेजमेंट (एचआर एंड फाइनेंस) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad