बीएसई पर टेलिकॉम शेयरों में सर्वाधिक उछाल - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 13, 2020

बीएसई पर टेलिकॉम शेयरों में सर्वाधिक उछाल



Sensex today


मुंबई। बीएसई के सेंसेक्स में 13 अप्रैल, 2020 को पिछले कारोबारी दिन के 31,159.62 अंकों के बंद मुकाबले 469.60 अंकों की घटत दर्ज की गयी। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,195.72 अंकों पर खुला जो ऊपर में 31,195.72 अंकों तक जाकर तथा नीचे में 30,474.15 अंकों तक आकर अंतत: 1.51 प्रतिशत घटकर 30,690.02 अंकों पर बंद हुआ। 2. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स की 7 कंपनियां बढ़ी तथा 23 कंपनियां घटी। 3. बीएसई में आज मार्केट कैपिटलाइजेशन 119.76 लाख करोड़ रु. रहा। 4. आज ब्राड बेस्ड सूचकांकों में घटनेवाले सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स-50 सूचकांक 1.35 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 1.23 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 1.17 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 1.11 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- ऑलकैप सूचकांक 1.09 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- लार्जकैप सूचकांक 1.20 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई मिड कैप- 0.93 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई स्मॉल कैप - 0.46 प्रतिशत रहे। 5. स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ 6.52 प्रतिशत घटा और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 0.19 प्रतिशत बढ़ा। 6. सेक्टरल सूचकांकों में बढ़नेवाले सूचकांक बेसिक मेटेरियल (1.53 प्रतिशत), हेल्थकेयर (1.49 प्रतिशत), इंडस्ट्रीयल्स (2.37 प्रतिशत), टेलिकॉम (4.82 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (3.60 प्रतिशत), कंमेटल (2.09 प्रतिशत), पॉवर (0.06 प्रतिशत) और टेक (0.06 प्रतिशत) रहे जबकी घटनेवाले सूचकांक कंज्युमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.32 प्रतिशत), एनर्जी (1.84 प्रतिशत), एफएमसीजी (1.59 प्रतिशत), फाइनेंस (2.71 प्रतिशत), आईटी (0.72 प्रतिशत), युटिलिटीज (0.24 प्रतिशत), ऑटो (2.29 प्रतिशत), बैंकेक्स (2.14 प्रतिशत), ज्युमर ड्युरेबल्स (3.71 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (1.43 प्रतिशत) और रियल्टी (4.92 प्रतिशत) रहे। 7. सेंसेक्स में बढ़नेवाली कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो (6.57 प्रतिशत), भारती एयरटेल (4.64 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (3.76 प्रतिशत), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.50 प्रतिशत) और एनटीपीसी (1.84 प्रतिशत) मुख्य रहीं। 8. सेंसेक्स में घटनेवाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस (10.27 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.80 प्रतिशत), टाइटन कंपनी (4.73 प्रतिशत), हिरो मोटोकॉर्प (3.86 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई बैंक (3.44 प्रतिशत) मुख्य रहीं। 9. मार्केट की कुल 2601 कंपनियों में से 1202 कंपनियों के भाव बढ़े, 1184 कंपनियों के भाव घटे तथा 215 कंपनियों के भाव यथावत रहे। 10. आज ए ग्रुप की 27 कंपनियों को ऊपरी और 03 कंपनियों को निचला सर्किट लगा। 11. आज बी ग्रुप की 145 कंपनियों को ऊपरी और 45 कंपनियो को निचला सर्किट लगा, कुल 580 कंपनियों में से 361 कंपनियों को ऊपरी और 219 कंपनियों को निचला सर्किट लागा। 12. डेरिवेटिव बाजार रिपोर्ट - 1. डेरिवेटिव सेगमेंट में कुल 67,379 कॉन्ट्रेक्ट्स में से 6,067.35 करोड़ रुपये के कुल 4,199 कान्ट्रेक्ट के ट्रेडिंग हुए। इंडेक्स और इक्विटी डेरिवेटिव्स में कुल 18,21,501 कॉन्ट्रैक्ट के ओपन इन्टरेस्ट थे। 2. आज बीएसई डेरिवेटिव्स के इंडेक्स फ्यूचर्स में 24 कॉन्ट्रेक्ट्स में से 1.84 करोड़ रुपये के कुल 24 कान्ट्रेक्ट के ट्रेडिंग किए गये। इंडेक्स फ्यूचर्स में ओपन इन्टरेस्ट 486 कॉन्ट्रैक्ट्स था। 3. इंडेक्स कॉल ऑप्शन के ट्रेडो में 67,355 कॉन्ट्रेक्ट्स में से 6,065.51 करोड़ रुपये के कुल 4,175 कान्ट्रेक्ट के ट्रेडिंग किए गये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad