अभी तक इस प्रकार हुई है हल्दी की कटाई - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 13, 2020

अभी तक इस प्रकार हुई है हल्दी की कटाई



Turmeric harvesting till date



नई दिल्ली । निजामाबाद में, हल्दी उगाने वाले क्षेत्र में 70 - 75% कटाई पूरी हो चुकी है और 60% हल्दी का तालाबंदी से पहले ही कारोबार हो चुका था  क्योंकि पिछले हफ्ते जनवरी से नई फसल की आवक शुरू हुई थी।
इरोड में, 50 - 55% हल्दी की कटाई पूरी हो गई, कटाई प्रक्रिया श्रम की कमी के कारण धीमी हो गई। कोयम्बटूर - 60% पूर्ण, कटाई चल रही है। सलेम में कटाई का काम 65% पूरा हो चुका है और कटाई चल रही है।
दुग्गीराला में हल्दी की कटाई पूरी हुई।
महाराष्ट्र में - सांगली जिले में हल्दी उगाने वाले क्षेत्र में 15- 20% कटाई हो चुकी है। बसमत के बढ़ते क्षेत्रों में कटाई चल रही है और वहां 50-55% हल्दी की कटाई पूरी हो गई है और अभी तक कारोबार नहीं हुआ है, नांदेड़ में कटाई का काम 55-60% पूरा हो गया है, कटाई चल रही है अभी तक कारोबार नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad