मई माह के अंत तक लांच होगा एनसीडीएक्स का कारोबार योग्य इंडेक्स एग्रीडेक्स - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 15, 2020

मई माह के अंत तक लांच होगा एनसीडीएक्स का कारोबार योग्य इंडेक्स एग्रीडेक्स

   




NCDEX is planning to launch agridax index by the end of month.


जयपुर। एग्री कमोडिटीज के प्रमुख एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर मई माह के अंत तक कारोबार योग्य एग्री इंडेक्स एग्रीडेक्स लांच होगा। यह अपनी तरह का पहला एक्सचेंज होगा और इसमें रिटेल व संस्थागत निवेशक विभिन्न कमोडिटीज में अपने जोखिम को हेजिंग कर पाएंगे। इस इंडेक्स को 10 प्रमुख तरल कमोडिटीज जैसे चना, ग्वार गम, ग्वार सीड, सोयाबीन, धनिया, कॉटन सीड ऑयल केक, मस्टर्ड सीड, रिफाइंड सोया ऑयल, कैस्टर सीड और जीरा के वायदा से निर्मित किया जाएगा। इन कमोडिटीज का वेटेज एनसीडीईएक्स पर तरलता, उत्पादन, खपत व हाजिर बाजार मैं उनके महत्व के आधार पर निर्भर होगा। वर्तमान योजना के अनुसार सोयाबीन को इंडेक्स में सबसे ज्यादा वेटेज मिलेगा और उसके बाद चना, ग्वार सीड और रिफाइंड सोया ऑयल को वेटेज मिलेगा। 
गौरतलब है कि एनसीडीईएक्स ने अपना पहला एग्री इंडेक्स धान्य वर्ष 2012 में स्थापित किया था जिसका नाम बाद में बदलकर  एनकृषि कर दिया गया था। लेकिन यह कारोबार योग्य इंडेक्स नहीं था।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad