रामगंजमंडी में धनिया आवक हुई 28000 बोरी, मार्केट 100 से 150 रु मंदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 18, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक हुई 28000 बोरी, मार्केट 100 से 150 रु मंदा




Coriander arrival in Ramganj Mandi.


2020 कमाने का वर्ष

कोटा। रामगंज मंडी में आज धनिया की आवक बढ़कर 28000 बोरी की रही। कल मंडी प्रशाशन के साथ व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई चर्चा व निर्णय के बाद आज से कच्ची आढ़तियों की प्रति फर्म में एक कि जगह दो टोकन जारी करने से आज धनिये में आवक बढ़कर 28000 बोरी के लगभग रही। बाजार आज 100 से 150 रु मन्दे  खुले थे जिनमें उतार-चढ़ाव के बाद बाजार मन्दे ही रहे। लेवाली ठीकठाक लेकिन बनी रही। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालों में क्वालिटी अनुसार 100 से 150 रु की मंदी के साथ कमजोरी पर बने रहे,वहीं बिल्लियों में भी कामकाज बहुत ढीले रहे।भाव बादामी 5800 इगल मशीन क्लीन के भाव 6300/ बोले गए, वहीं गुजरात क्वालिटीनुसार 5800/6000/बोले गए।

प्रमुख विशेषज्ञ मुकेश भाटिया के अनुसार धनिया बादामी लूज 4000/तथा बिल्टी 5000/5200/तथा इगल मशीन क्लीन 5500/ निकट समय में आ जाएगा, इन भावों में व्यापारीक स्टाक बनता है, इसी तरह बिहार में मक्का 900/950/लूज मंडिया बिकती है तो वह भी स्टाक के लिए ठीक है,9000/जीरा लूज बिकता है तो स्टाक किया जा सकता है। सोंफ 5000/5200/लूज की बुरी नहीं है,2020 कमाने का साल है, जो हिम्मत करेगा 2020 में कमा पाएगा नहीं तो पूंजी बचाकर चुपचाप बैठना ही श्रेयस्कर हैं।
धनिया के भाव
बादामी 4800 से 5000 रु ईगल 5100 से 5200 रु स्कुटर 5350 से 5650 रु चालू रंगदार 5800 से 7000 बढ़िया रंगदार 7200 से 8500 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 11500 रु स्पेशल 12000 से 14500 रु।
स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad