रामगंजमंडी में धनिया आवक हुई 13000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 से 75 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 21, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक हुई 13000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 से 75 रु तेज





Coriander arrival in Ramganj Mandi.




कोटा। रामगंज मंडी में आज धनिया की आवक भी कल के समान रहकर 13000 बोरी के लगभग बनी रही। बाजार आज 50 से 100 रु के सुधार के साथ खुले थे, जो बाद में भी बने दिखाई दिए। आज लेवाली अच्छी दिखाई दी। लेवाली आज भी मुख्यतः बढ़िया ईगल स्कुटर व रंगदार मालों में ज्यादा रही, वहीं हल्की चालू क्वालिटी के माल भी कल से ऊँचे भावों में बिकते दिखाई दिए। ऑल-ऑवर बाजार आज कहीं समान तो कहीं क्वालिटी अनुसार 50 से 75 रु की तेजी के साथ बने रहे, कोटा 4000 बोरी बाज़ार पड़े रहे।
धनिया के भाव
बादामी 4700 से 4900 रु 
ईगल 5000 से 5200 रु 
स्कुटर 5300 से 5650 रु 
चालू रंगदार 5800 से 7000 
बढ़िया रंगदार 7200 से 8500 रु 
एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 12000 रु 
स्पेशल 12500 से 15500 रु।


बिल्टीयो में बाजार बनें रहें, बादामी 5700/5800/ईगल 6200/6300/मशीन क्लीन जीएसटी पैड के भाव रहे।दिसावर की लेवाली कमज़ोर रही।
मेथी के भाव कमजोर रहे, भाव कोटा बिल्टी 4650/मन्दसौर 4600/जीएसटी पैड 2% केश डिस्काउंट के व्यापार हुए ।
कलोंजी सोर्टेक्स 17500/एवम् मशीन क्लीन 17000/जीएसटी पैड 2% जीएसटी पैड 2% केश डिस्काउंट कोटा बिल्टी के काम हुए।
पीली सरसों बारीक 5550/मोटी 6500/जीएसटी एक्स्ट्रा, अलसी सॉरटेक्स 5500/जीएसटी पैड के भाव रहे। अजवाइन 12000/से 15000/ सोंफ 6000/से 15000/ जीरा 13500/से 17500/क्वालिटीनुसार काम हुए। हल्दी 5100/सिंगल पॉलिश,5500/डबल पॉलिश खर्चा अलग के भाव रहे।
स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad