होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने भारत के लिए की नए टॉप मैनेजमेन्ट की घोषणा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 2, 2020

होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने भारत के लिए की नए टॉप मैनेजमेन्ट की घोषणा


Honda 2Wheelers India announces New Top Management for India



गुरूग्राम। होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड ने होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड में नए टॉप मैनेजमेन्ट की घोषणा की है।
अत्सुशी ओगाटा होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड के प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार संभालेंगें। श्री ओगाटा होण्डा मोटर कंपनी, जापान में ऑपरेटिंग एक्ज़क्टिव की भूमिका भी निभाएंगे। 
ओगाटा अब मिनोरू काटो की जगह लेंगे। मिनोरू काटो 3 साल तक होण्डा के भारतीय दोपहिया संचालन का नेतृत्व करने के बाद 1 मई 2020 को जापान लौट रहे हैं; और अब होण्डा मोटर कंपनी, जापान में ऑपरेटिंग एक्ज़क्टिव एवं चीफ़ ऑफिसर लाईफ क्रिएशन ऑपरेशन की भूमिका निभाएंगे। 
 अत्सुशी ओगाटा का कार्यकारी विवरण
1962 में जन्मे ओगाटा ने 1985 में होण्डा जापान से अपने करियर की शुरूआत की। साल 2000 में श्री ओगाटा यूरोप चले गए जहां उन्होंने होण्डा मोटर यूरोप लिमिटेड  के मोटरसाइकल सेल्स डिविज़न में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाई। अगले छह साल तक उन्होंने क्रमशः जर्मनी और फ्रांस स्थित मुख्यालयों में काम करते हुए, होण्डा मोटर यूरोप लिमिटेड के उत्तरी एवं दक्षिणी संचालन में अनुभव प्राप्त किया। 
अगले 9 साल (2006-2015) तक उन्होंने चीन में होण्डा की 2 जॉइंट वेंचर कंपनियों में होण्डा के दोपहिया वाहनों के सेल्स का नेतृत्व किया। पहले 4 साल तक सुंदिरो होण्डा कंपनी लिमिटेड (शंघाई, चीन) के सेल्स डिविज़न में जनरल मैनेजर के रूप में काम करने के बाद वे वुयांग होण्डा मोटर कंपनी (गुआंगझोउ, चीन) के प्रेज़ीडेन्ट बन गए।
इसके बाद 2015 में वे मोटरसाइकल ऑपरेशन ऑफिस के जनरल मैनेजर के रूप में जापान लौटे। 2018 में ओगाटा एशियन होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड (थाईलैण्ड) चले गए, जहां उन्होंने मोटर एवं पावर प्रोडक्ट बिज़नेस के लिए होण्डा के रीजनल ऑपरेशन्स (एशिया एवं ओशिनिया क्षेत्र) के डायरेक्टर के रूप में काम किया और 2019 में इसी प्रोफाइल में एक्ज़क्टिव डायरेक्टर के पद पर आ गए।
यूरोप, जापान, चीन, एशिया एवं ओशिनिया में 35 सालों के बेजोड़ समृद्ध अनुभव के साथ, ओगाटा अब होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड के नए प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं एमडी के रूप में भारत आ रहे हैं, इसी के साथ वे होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड के ऑपरेटिंग एक्ज़क्टिव का कार्यभार भी संभालेंगे। 
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलावः
भारत में अपने संचालन के 20वें वर्ष में प्रवेश करते हुए होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने अपनी सीनियर लीडरशिप टीम को मजबूत बनाया है।
 वी श्रीधर (पहले जीवीपी एवं डायरेक्टर-मैनुफैक्चरिंग, एचएमएसआई) को अब एचएमएसआई का सीनियर डायरेक्टर- परचेज़ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा  यदविंदर सिंह गुलेरिया और विनय धींगरा को अब होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में पदोन्नत किया गया है।
 यदविंदर सिंह गुलेेरिया अब नए डायरेक्टर, एचएमएसआई के रूप में कस्टमर सर्विस, लॉजिस्टिक्स प्लानिंग एण्ड कंट्रोल, प्रीमियम मोटरसाइकल बिज़नेस, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन के साथ सेल्स एण्ड मार्केटिंग का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।  गुलेेरिया अपनी पूर्व भूमिका में सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, एचएमएसआई के पद पर कार्यरत थे।
इसी तरह, विनय धींगरा को भी नए डायरेक्टर, एचएमएसआई के पद पर नियुक्त किया गया है, उन्हें जनरल एण्ड कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ स्टैªटेजिक इन्फोर्मेशन सिस्टम  की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। होण्डा के ये अनुभवी, धींगरा इससे पहले कंपनी में सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, जनरल एण्ड कॉर्पोरेट अफेयर्स का कार्यभार संभाल रहे थे।
साथ ही, दो डायरेक्टर अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद सेवानिवृत हो गए हैं। इनमें शामिल हैं-  अनुपम मोहिन्द्रू (पूर्व डायरेक्टर-परचेज़, एचएमएसआई) और हरभजन सिंह (ेपूर्व डायरेक्टर- जनरल एण्ड कॉर्पोरेट अफेयर्स, एचएमएसआई)


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad