15 दिन में 5.65 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा गेहूँ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 1, 2020

15 दिन में 5.65 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा गेहूँ




Madhya Pradesh wheat buying report.



भोपाल।  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। अभी तक प्रदेश में उपार्जन के लिये पंजीकृत 20 लाख किसानों में से 5 लाख 65 हज़ार किसानों ने अपना 28 लाख मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेच दिया है। किसानों को लगभग दो हजार करोड़ रूपये भुगतान भी किया जा चुका है।



एक दिन में 3.18 लाख एमटी रिकॉर्ड गेहूँ उपार्जन

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि आज 58,000 किसानों ने सर्वाधिक 3 लाख 18 हज़ार एमटी गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेचा है, जो रिकॉर्ड उपार्जन है। होशंगाबाद, गुना, हरदा तथा खंडवा जिलों में 50% किसान अपना गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं। उपार्जित गेहूँ में से 80 प्रतिशत गेहूँ का परिवहन भी किया जा चुका है।

हम्माल एवं तुलावटियों को भुगतान

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कुछ स्थानों पर हम्माल एवं तुलावटियों को भुगतान ना होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि हम्माल एवं तुलावटियों को समय पर मज़दूरी का भुगतान हो जाए।

27 लाख 98 हजार 292 एमटी गेहूँ की खरीदी 
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के शुरू के 15 दिनों में ही प्रदेश में 27 लाख 98 हजार 292 एमटी गेहूँ की बम्पर खरीदी की गई है। इस व्यवस्था से प्रदेश के 5 लाख 67 हजार 65 किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंतिम दिन एक लाख 40 हजार 261 एमटी गेहूँ का उपार्जन किया गया है। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 100 लाख एमटी गेहूँ उपार्जित करने का है।
प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 1981 करोड़ 98 लाख 52 हजार 500 रूपये की खरीदी की जा चुकी है। इसमें से 1279 करोड़ 29 लाख 28 हजार 500 रुपये किसानों के खाते में पहुँच चुके हैं। इस दौरान कुल उपार्जित गेहूँ में से 21 लाख 99 हजार 297 मीट्रिक गेहूँ का परिवहन किया गया।
चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन
मंत्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में आज दिनांक तक 73 एमटी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 855 केन्द्रों में से 107 केन्द्रों पर प्रारंभ की गई है। प्रदेश में 160 किसानों से अभी तक 194 एमटी खाद्यान्न का समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया।

मंत्री राजपूत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद सरकार किसानों और जनता को किसी भी प्रकार की खाद्यान्न संबंधी समस्या नहीं होने देगी। राज्य सरकार के पास खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad