सोयाबीन और सोयाबीन तेल में क्या करें कारोबारी? - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 3, 2020

सोयाबीन और सोयाबीन तेल में क्या करें कारोबारी?


Soybean and soybean oil technical Outlook



सोयाबीन
सोयाबीन वायदा ने शुरुआत में हुई गिरावट से रिकवरी की है और और पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोयाबीन वायदा करीब 1% बढ़त के साथ सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास बना हुआ है। 
मध्यम अवधि में सोयाबीन वायदा के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना अधिक है। आने वाले दिनों में 3600 से 3700 रुपए के बीच समर्थन और 3950 से 4000 रुपए के बीच रुकावट देखने को मिल सकती है। अगले कुछ सप्ताह में सोयाबीन का वायदा 3600 से 4000 रुपए के दायरे में कारोबार करेगा। इसलिए कारोबारियों को चाहिए कि ₹3600 आसपास खरीद और ₹4000 के आसपास मुनाफावसूली की रणनीति के आधार पर कारोबार करें। 

सोयाबीन तेल
सोयाबीन तेल वायदा भी शुरुआती गिरावट से उबर कर कारोबार कर रहा है और गत सप्ताह में 1% से ज्यादा बढ़ा है। इसका फायदा भी एक दायरे में कारोबार करता हुआ लग रहा है। सोयाबीन तेल वायदा को नीचे में 764.50 और 718 रुपए पर समर्थन मिलेगा जबकि ऊपर में 810 से ₹821 के बीच सोयाबीन तेल वायदा को रेजिस्टेंस मिलने की संभावना है। ऐसे में कारोबारियों को समर्थन के स्तर पर खरीदारी और रुकावट के स्तर पर मुनाफावसूली की रणनीति अपनानी चाहिए। 
नोट-कारोबारियों को वायदा कारोबार में कारोबार करने से पूर्व पंजीकृत निवेश सलाहकारों की सलाह लेनी चाहिए। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad