गेहूं, सरसा और चना खरीद अपडेट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 21, 2020

गेहूं, सरसा और चना खरीद अपडेट



Wheat, sarson and chana buying in Haryana




चंडीगढ़। यहां जारी एक बयान में, कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि आज हरियाणा के खरीद केन्द्रों में 7754 किसानों से 59,138.35 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इस प्रकार राज्य में पिछले 28 दिनों में 4,74,636 किसानों से 71.86 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी  है।
        उन्होंने कहा कि आज 8396 किसानों से 22,144.88 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई और अब तक 2,89,621 किसानों से कुल 7.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
        उन्होंने कहा कि राज्य के खरीद केंद्रों पर चने की खरीद भी शुरू कर दी गई है और अब तक 2476 किसानों से 4802.13 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad