बीएसई ने एग्री-कमोडिटी के लिए ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 4, 2020

बीएसई ने एग्री-कमोडिटी के लिए ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया



Bse agri exchange timing change.


नई दिल्ली। बीएसई ने एग्री कमोडिटीज के लिए कारोबार के समय में बदलाव किया है। अब जिन कमोडिटीज की ट्रेडिंग विदेशी एक्सचेंजों में भी होती उनकी बीएसई पर ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की जा सकेगी। एक्सचेंज के सर्कुलर में कहा कि संशोधित टाइमिंग 2 जून से लागू हो गई है। फिलहाल सभी एग्री कमोडिटीज की ट्रेडिंग शाम 5 बजे तक ही हो पा रही थी।

हालांकि, सोना, कच्चा तेल आदि जैसी नॉन एग्री कमोडिटीज में ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक जारी रहेगी।
बीएसई ने सोमवार को सर्राफा धातुओं सोने और चांदी में छोटी लॉट के अनुबंधों में विकल्प (डेरिवेटिव) कारोबार शुरू किया। इसमें गोल्ड मिनी और सिल्वर किलो जैसे अनुबंधों के विकल्प के सौदे शामिल हैं। एक्सचेंज ने बताया है कि 100 ग्राम वर्ग में 'गोल्ड मिनी' और चांदी में 'सिल्वर किलो' अनुबंध की शुरुआत की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad