रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 8000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 1, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 8000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु तेज





Coriander-arrival-in-Ramganj-Mandi


कोटा। रामगंज मंडी में धनिये की आवके आज घटकर 8000 बोरी के लगभग रही। कोराना संक्रमण को देखते हुए मंडी प्रशाशन द्वारा रामगंजमंडी क्षेत्र से लगती हुई मध्यप्रदेश सीमा व झालावाड़ क्षेत्र की कृषि जिंसों की रामगंजमंडी की धानमंडी में बिकने पर रोक लगाने से आवके घटकर कम हो गई। बाजार आज  चालू ईगल व नीची रेंज वाले मालों में 50 & 100 रु के सुधार के साथ खुले जो आधे ऑक्शन होने तक दिखाई भी दिए लेकिन बाद में समान बने रहे वहीं 5800 से 6500 रु की  रेंज वाले मालों में कमजोर लेवाली से 100 से 125 रु मन्दे दिखाई दिए। डिमांड व लेवाल आज कुछ कमजोर बने रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज कहीं मन्दे कहीं तेज तो कुछ पर्टिकुलर मालों में क्वालिटी अनुसार 50 से 75 रु की तेजी के साथ हल्के सुधार के साथ बने हुए रहे।
कुंभराज 20000 बोरी बादामी 4300/4400 ईगल 4600/4700 स्कूटर 5200/5500 बीनागंज 10000/11000 बोरी बाज़ार बादामी4300/4400
ईगल 4600/4700 लूज में बिक रहा है, कोटा, गुना एवम् बारां आज धनिया नीलामी नहीं हुई। काला धनिया 3100/3500 बिका।

 बिल्टियों में राजस्थान बादामी धनिया 5600/ईगल 5800/5900/ तथा गुजरात ईगल 5600/तथा 5700/गुजरात ईगल से ऊंचा माल के भाव रहें।
अन्य स्पाइसेज के भाव टैक्स पैड मशीन क्लीन सोरटेक्स इस प्रकार रहे-मेथी 4650/रायडा 5025/कलोंजी16800/ 2% केश डिस्काउंट पर काम हुए।
टैक्स अलग में राजस्थान जीरा 14000/से17000/वहीं गुजरात 13500/से16500/सोंफ राजस्थान 6800/से 14000/गुजरात 5500/से 7500/क्वालिटी नुसार भाव रहे।
सरसो पीली छोटी 6050/मोटी 7050/जोधपुर स्पॉट के भाव काम हुआ। काम काज सामान्य रहे।
धनिया के भाव
बादामी 4700 से 4850 रु
 ईगल 4950 से 5150 रु
 स्कुटर 5250 से 5550 रु
चालू रंगदार 5750 से 6800 रु
 बढ़िया रंगदार 7200 से 8400 रु
एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 11500 रु
 स्पेशल 12500 से 15000 रु।
स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad