रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 9000 बोरी, मार्केट 100 से 150 रु मंदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 4, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 9000 बोरी, मार्केट 100 से 150 रु मंदा


Coriander-arrival-in-Ramganj-Mandi



कोटा।  रामगंज मंडी में आज धनिया की आवक  9000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार शुरुआत में 50 से 75 रु की मंदी के साथ खुले थे जो बाद में 100 से 150 रु तक मन्दे रहे लेवाली आज बेहद कमजोर रही जिसमे कमजोर डिमांड के साथ-साथ बदलते मौसम का भी प्रभाव बना रहा जिससे लेवाल भी कुछ कम रहे तथा धनिया खरीद से अपनी दूरी बनाये रखी मौसम आज बदला हुआ नजर आया व पूरे दिन हल्के व गहरे बद्दल छाए रहे बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि जिंसों के भीगने के डर से किसान व व्यापारीयो में थोड़ी चिंता दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू बादामी व ईगल मालो में 100 से 125 रु तथा मीडियम क्वालिटी के स्कुटर व रंगदार मालो में 150 से 200 रु मन्दे बने रहे।

 गोंडल गुजरात 2000 बोरी  माल बिका बाज़ार स्टैंड रहा, निसर्ग तूफान की वजह से व्यापारी भी माल लेने में हिचकीचाहट महसूस कर रहे हैं।गुजरात में निसर्ग तूफान की वजह सेसभीव्यापारअस्त व्यस्त है। गुना में 2000 बोरी आवक है,बाज़ार 100 रू तेज़ हैं। कुंभराज में 8000 बोरी एवम् बाज़ार स्टैंड हैं,कोटा मंडी 5000 बोरी है मार्केट 100 ठीक है।बिल्टियो में राजस्थान बादामी धनिया 5600/ईगल 5800/5900/ तथा गुजरात ईगल 5600/तथा 5700/गुजरात ईगल से ऊंचा माल के भाव रहें।
अन्य स्पाइसेज के भाव टैक्स पैड मशीन क्लीन सोरटेक्स इस प्रकार रहे-मेथी 4625/मेथी ओल्ड बोल्ड 5300/नई 5900/रायडा 5050/कलोंजी16700/ 2% केश डिस्काउंट पर काम हुए।
टैक्स अलग में राजस्थान जीरा 14000/से17000/वहीं गुजरात 13500/से16500/सोंफ राजस्थान 6800/से 14000/गुजरात 5500/से 7500/क्वालिटी नुसार भाव रहे।
सरसो पीली छोटी 6200/मोटी 7200/जोधपुर स्पॉट के भाव काम हुआ।
काम काज सामान्य रहे।
धनिया के भाव
बादामी 4500 से 4700 रु
ईगल 4750 से 4900 रु
स्कुटर 5000 से 5250 रु
चालू रंगदार 5500 से 6500 रु
बढ़ियारंगदार 7000 से 8000 रु
एक्स्ट्रा ग्रीन 8500 से 10500 रु
स्पेशल 11000 से 14000 रु।
स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad