रामगंज मण्डी। धनिया की आज 6500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार 100 से 150 रु की तेजी के साथ खुले हल्के चालू बादामी व ईगल मालो में 100 रु स्कुटर क्वालिटी में 150 रु व रंगदार मालो में 200 से 250 रु तक तेज रहे कम आवके ऊपर से कमजोर क्वालिटी के माल व जोरदार लेवाली ने बाजार में तेजी को ओर ज्यादा बल दिया। लेवाली सभी मालो में अच्छी बनी रही। मौसम में धूप के साथ हल्के बद्दल छाए रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू बादामी, ईगल, मालो में 100 रु तथा मीडियम क्वालिटी के रंगदार मालो में 200 से 250 कि तेजी के साथ मजबूती पर बने रहे।कोटा मण्डी मे आज धनिया मण्डी अवकाश है, बारां मण्डी 4000/4500 बोरी आवक थी बाज़ार 50 रूपए ठीक थे,गुना मण्डी अवकाश था और कुंभराज 7000 बोरी की आवक थी बाज़ार 100/150 तेज़ थे,वहीं गोंडल मण्डी में आज पेंडिंग 2000 बोरी धनिया में बाज़ार 100 रूपए तेज़ रहे, राजकोट धनिया मण्डी में आज पेंडिंग 600 बोरी था बाजार था मार्केट 50/100 ठीक था, जूनागढ़ 800 बोरी धनिया था बाज़ार 50/100 तेज़ थे वैसे ही जेतपुर में मात्र 200 बोरी आवक में धनिया बाज़ार ठीक रहे। कोटा में धूप छाव जैसा मौसम रहा उमस व गर्मी बराबर है, बादल छाए हुवे है लेकिन कोटा व आसपास कहीं वर्षा के समाचार नहीं है। टैक्स पैड बिल्टियो में बादामी 5900/6000/ ईगल 6300/वहीं गुजरात ईगल 6100/ईगल से अच्छा 6200/का भाव नेट कैश है, वहीं जीएसटी पैड 2% डिस्काउंट में मैथी 4800/तथा कलौंजी 20100/20300रूपए, काली सरसो एवरेज 5125/मीडियम 5425/बोल्ड 57250/नेट कैशअजवाइन 12500/से 20000 के भाव है। अलसी सोर्टेक्श 5500/
5600/ 2% डिस्काउंट जीएसटी पैड रहा।
जीएसटी अलग/नेट केश
सोंफ 6000/से 15000/क्वालिटी नुसार भाव है, जीरा13500/ से 16500/ गुजरात का तथा 13500/से 17500/राजस्थान का भाव रहे, पीली सरसों छोटी 6400/ एवम् बोल्ड 7400/जीएसटी अलग के भाव रहे।
धनिए के भाव
बादामी 4800 से 5000 रु ईगल 5100 से 5300 रु स्कुटर 5400 से 5700 रु चालू रंगदार 5900 से 7200 बढ़िया रंगदार 7600 से 9000 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 9500 से 12500 रु
No comments:
Post a Comment