मई में देश से 14 लाख टन हुआ चावल का निर्यात - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 26, 2020

मई में देश से 14 लाख टन हुआ चावल का निर्यात




Rice export from India in May

जयपुर। निर्यात क्षेत्र के जानकारों के अनुसार मई माह में देश से 14 लाख टन चावल का निर्यात दर्ज किया गया। लॉकडाउन के बाद देश से चावल निर्यात में सुधार दर्ज किया जा रहा है। क्योंकि अधिकांश देशों की मांग भारत को प्राप्त हो रही है। मई माह में देश से तकरीबन 14 लाख टन चावल चावल का निर्यात किया गया जिसमें से नॉन बासमती चावल का 8.76 लाख टन और बासमती चावल का 5.2 लाख टन निर्यात रहा। नॉन बासमती चावल निर्यात करने वाले प्रमुख आयातक देशों में बेनिन, नेपाल, टोगो, गुएना, और कोस्ट,डी हैं जबकि सुगंधित बासमती चावल को आयात करने वाले प्रमुख देश सऊदी अरब, इराक, ईरान, यमन और यूएई हैं। मार्केटिंग वर्ष 2019-20 (अक्टूबर से मई) में देश से कुल 74.7 लाख टन चावल का निर्यात दर्ज किया गया। इसमें से नॉन बासमती चावल की हिस्सेदारी 38.6 लाख टन और बासमती चावल की हिस्सेदारी 36 लाख टन रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad