इलायची कीमतों में 25 फ़ीसदी गिरावट की आशंका - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

इलायची कीमतों में 25 फ़ीसदी गिरावट की आशंका






Cardamom prices may fall 25%

जयपुर। 2 वर्ष पहले जब केरल में बाढ़ आई थी तो उसके चलते इलायची के फसल को बड़ा नुकसान हुआ था और इसकी कीमतें आकाश छू गई थी, जिससे इलायची के प्रति कारोबारियों का आकर्षण काफी बढ़ गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इलायची की मांग घटने से इसका आकर्षण कम होता जा रहा है। अब निर्यात मांग कमजोर पड़ने, उच्च उत्पादन और कोविड-19 महामारी के चलते इलायची बोने वाले किसानों को यह चिंता सता रही है की इसके भाव यहां से भी 25 से 30% तक गिर सकते हैं। अगस्त 2018 में केरल में आई बाढ़ के कारण इलायची की अधिकांश पौधे नष्ट हो गए थे और इसके चलते इलायची का भाव 4733 रुपए प्रति किलो हो गया था और अगले वर्ष इलायची बढ़कर ₹7000 प्रति किलो के भावों को छू गयी थी। उसके बाद से इलायची की कीमतें 1500 से 3800 रुपया प्रति किलो के दायरे में
है जो कि पहले 900 से 1100 रुपये प्रति किलो हुआ करती थी। इस आधार पर कारोबारी इलायची को लेकर ज्यादा आकर्षित नहीं है क्योंकि उन्हें आशंका है कि अभी इलायची के भाव और नीचे आएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad