इस और रहेगा हल्दी, जीरा, धनिया और इलायची का रुख - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 29, 2020

इस और रहेगा हल्दी, जीरा, धनिया और इलायची का रुख


Price trend of turmeric, coriander, cumin seeds and cardamom



जयपुर। हल्दी वायदा  (अगस्त) की कीमतों के 5700 से 5900 रु. के दायरे  में स्थिर कारोबार करने की संभावना है। अच्छी गुणवत्ता की आवक के कारण इरोड के बाजारों में हल्दी की हाजिर कीमतों ने बढ़ोतरी हुई है। कुछ बैग की कीमतों में 400 रु. तक बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह रूट वैराइटी की हल्दी की कीमतों में 400 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई। इरोड हल्दी मर्चेंटस एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेराइटी की हल्दी 5333-6451 रु. प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की 4799-6013 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे  में बेची गई। इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में, फिंगर वेराइटी की हल्दी 5118-5733  रु. प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की 4990-5733 रूपये प्रति क्विंटल के दायरे में बेची गई।  हाजिर बाजारों  से कोई रूझान नहीं मिलने के कारण जीरा वायदा (अगस्त) की कीमतें 13900 रु. तक गिरावट दर्ज  कर सकती है। यह खबरें है कि गुजरात का बेंचमार्क ऊंझा बाजार कोविड-19  की आशंका  और परिसर  में कोरोना से संक्रमित मामलों को लेकर 1 से 14 अगस्त तक बंद रहेगा। धनिया वायदा (अगस्त)6300-6250  के स्तर पर सपोर्ट कर सकता हैं और कीमतों की गिरावट पर रोक लग सकती है। आवक में गिरावट के बीच घरेलू स्टॉकिस्टों की ओर से मजबूत मांग से हाजिर बाजारों में कीमतों में तेजी है। राजस्थान के एक प्रमुख व्यापारिक केन्द्र रामगंज में, बादामी किस्म की धनिया 6660  रुपये प्रति 100 किलोग्राम और ईगल किस्म की 8000 रु. में बेची गई।  इलाइची वायदा (अगस्त) की  कीमतें रिकवरी दर्ज कर रही है और यह 1570 के स्तर तक जारी रहेगी। इलाइची के कुछ बागानों में  शुरूआती दौर की फसल कटाई शुरू हो चुकी है और किसान गर्मियों की अच्छी बारिश और अनुकूल जलवायु  के बदौलत अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे है। सऊदी अरब  को निर्यात फिर से शुरू होने से और लगातार मांग के कारण उम्मीद बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad