रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 800 बोरी, मार्केट स्टेंड पोजिशन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 4, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 800 बोरी, मार्केट स्टेंड पोजिशन






Coriender-arival-in-ramganjmandi



रामगंज मंडी।  धानमंडी दो दिनों के अवकाश के बाद आज खुल गई। कल राखी का त्योहार रहने से व किसानी उदासीनता से आवके धनिये की आज मात्र 800 बोरी के आसपास ही बनी रही। बाजार समान भावों पर खुले व समान ही बने रहे माल की क्वालिटी कमजोर आवको में हल्की व कमजोर टाइप की रही लेवालो कि स्थिति भी उसी अनुरूप मिलीजुली नजर आई। ऑल-ऑवर बाजार भी लगभग सभी मालो में क्वालिटी अनुसार स्टेंड भावों पर बने हुए रहे।
धनिया के भाव
चालू बादामी 4900 से 5150 रु बेस्ट बादामी 5200 से 5450 रु चालू ईगल 5500 से 5700 बेस्ट ईगल 5750 से 5850 रु स्कुटर 6000 से 6350 रु रंगदार 6500 से 7200 बेस्ट रंगदार & कोल्ड क्वालिटी 7500 से 9000 रु काला (ब्लेक) चालू 4000 से 4250 रु बेस्ट (ब्लेक) 4350 से 4450 रु।
स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad