चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई बढ़कर हुई 1,082.22 लाख हेक्टेयर - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 29, 2020

चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई बढ़कर हुई 1,082.22 लाख हेक्टेयर

 









Kharif season sowing updates


नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में 28 अगस्त तक फसलों की बुआई बढ़कर 1,082.22 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले खरीफ की समान अवधि में इनकी बुआई 1,009.98 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी। सामान्यत खरीफ में 1,066.44 लाख हेक्टेयर में ही फसलों की बुआई होती है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहन के साथ ही तिलहन की रिकार्ड बुआई हुई है जककि धान की रोपाई की रोपाई भी सामान्य क्षेत्रफल से ज्यादा हुई है।
दालों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 4.60 फीसदी बढ़कर 134.57 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है पिछले साल इस समय तक 128.65 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। खरीफ सीजन में सामान्यत: 128.88 लाख हेक्टेयर में दालों की बुआई होती है। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई पिछले साल की तुलना में 5.72 फीसदी बढ़कर 47.10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 44.55 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। इसी तरह से उड़द की बुआई बढ़कर 37.52 लाख हेक्टेयर में और मूंग की बुआई 34.85 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 37.09 एवं 30.19 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में 9.99 फीसदी बढ़कर 389.81 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी रोपाई केवल 354.41 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से मोटे अनाजों की बुआई चालू खरीफ में 2.55 फीसदी बढ़कर 176.89 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई केवल 172.49 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई 16.29 और बाजरा की 67.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 16.18 और 65.46 लाख हेक्टेयर में हुई थी। मक्का की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 80.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल के 78.86 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। रागी की बुआई भी बढ़कर चालू खरीफ में 8.90 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल 7.61 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।
तिलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 13.04 फीसदी बढ़कर 193.29 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 170.99 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सामान्यत: खरीफ में इनकी बुआई 178.08 लाख हेक्टेयर में ही होती है। तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुआई 120.53 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि सामान्य क्षेत्रफल 112.70 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा है। पिछले साल इस समय तक सोयाबीन की बुआई 112.70 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी। मूंगफली की बुआई बढ़कर 50.36 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 37.07 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सामान्यत: मूंगफली की बुआई 41.41 लाख हेक्टेयर में ही होती है। केस्टर सीड की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 6.52 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल के 6.45 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
कपास की बुआई में 2.80 फीसदी की बढ़ोतरी
कपास की बुआई चालू खरीफ में 2.80 फीसदी बढ़कर 128.41 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 124.90 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सामान्यत: कपास की बुआई 120.97 लाख हेक्टेयर में होती है। गन्ने की बुआई चालू सीजन में 52.29 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल के 51.68 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad