हल्दी, जीरा, धनिया और इलायची की फंडामेंटल रिसर्च रिपोर्ट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 4, 2020

हल्दी, जीरा, धनिया और इलायची की फंडामेंटल रिसर्च रिपोर्ट







Turmeric, jeera, coriander and cardamom fundamental research report


जयपुर। हल्दी वायदा के भावों में तेजी के रुझान के साथ 5750-5900 का दायरा बना रहने की संभावना अधिक है। मंडियों में हल्दी की आवक कम होती जा रही है। इरोड टरमरिक मर्चेंट एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वैरायटी की हल्दी 5222-6455 रुपए प्रति क्विंटल और रूट वैरायटी की हल्दी 4829-5611 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेची गई। इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में फिंगर वैरायटी की हल्दी 5269-6269 रुपए प्रति क्विंटल और रूट वैरायटी की हल्दी 4939-5689 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेची गई। जीरा वायदा अगस्त के 14000 से 14200 के दायरे में साइड वेज कारोबार करने की अधिक संभावना है। वर्तमान में जीरे के स्टॉक वेयर हाउस में बढ़ते भंडार व ग्राहकी की कमी से इसमें नरमी का रुझान है। गुजरात की उंझा मंडी इस सप्ताह फिर से शुरू होने की संभावना है। राजकोट मंडी में जीरे की कम आवक देखी जा रही है क्योंकि विदेशों से कमजोर मांग प्राप्त हो रही है और मंडियां सिर्फ स्थानीय मांग की आपूर्ति के लिए खुल रही हैं। धनिया वायदा अगस्त को 6350 रुपये पर समर्थन मिलने की संभावना है और यहां से तेजी के रुझान के साथ धनिया में कारोबार होने की संभावना है। धनिया स्टॉकिस्टों की मांग आने लगी है और साथ ही हाजिर बाजार में भाव घटने से धनिया की मांग फिर से लौटने से धनिया में तेजी का रुझान बना रहने की संभावना है। धनिया के प्रमुख आवक केंद्रों पर गिरावट दर्ज की जा रही है क्योंकि आवक का सीजन खत्म हो चला है। इलायची वायदा अगस्त के 1500 से 1550 रुपए के दायरे में मजबूत बने रहने की संभावना है। देशभर में कई मंडियां बंद रहने से मांग में कमजोरी और नई फसल की आवक के कारण इलायची की कीमतों पर दबाव है। वहीं नीलामी केंद्रों पर कोरोना से बचाव के कारण सप्ताह में केवल दो बार ही नीलामी हो रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad