एग्रो वेयर हाउसिंग योजना - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 2, 2020

एग्रो वेयर हाउसिंग योजना

 


Agro were housing yogna




जोन-12 के ग्राम आकेड़ा चौड़ व महेशपुरा तहसील आमेर में
01 लाख 19 हजार वर्गमीटर भूमि में सृजित होगी योजना
4.36 करोड़ से करवाए जाएंगे विकास कार्य
18 वेयर हाउसिंग भूखण्ड किए जाएंगे सृजित


जयपुर, 02 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही एग्रो वेयर हाउसिंग योजना में 4.36 करोड रूपए से विकास कार्य करवाए जाएंगे। जेडीए द्वारा योजना के तहत 18 वेयर हाउस भूखण्ड सृजित किये जायेंगे। जेडीए को योजना से 80 करोड रूपए का राजस्व प्राप्त होगा।

जयपुर विकास आयुक्त  गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-12 के ग्राम आकेडा चौड व महेशपुरा तहसील आमेर में 01 लाख 19 हजार वर्गमीटर में एग्रो वेयर हाउसिंग योजना विकसित करेगा। उक्त योजना में विभिन्न विकास कार्य - सडकें, मीडियन, डे्रनेज एवं अन्य कार्य 4.36 करोड रूपए की लागत से करवाए जाएंगे।

योजना की 33 हजार वर्गमीटर भूमि पर 18 वेयर हाउसिंग भूखण्ड सृजित किए जाएंगे। शेष भूमि में अन्य सुविधाएं - होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, बैंकिंग, सब-स्टेशन, फायर स्टेशन, रेस्टोरेंट, व्यावसायिक दुकानें, धर्मकांटा एवं ऑटोमोबाईल सेक्टर विकसित की जाएंगी।

एग्रो वेयर हाउसिंग योजना के विकसित होने से किसान वर्ग को बडी राहत मिलेगी। योजना से किसानों को उनकी जमीन के पास ही वेयर हाउस मिल सकेंगे।

यह योजना मुख्य जयपुर-सीकर नेशनल हाईवे-11 से मात्र 2 किलोमीटर दूर ग्राम टाटियावास टोल प्लाजा से पहले पश्चिमी दिशा की ओर जाने वाली 30 मीटर सड़क पर स्थित है। यह योजना एक्सप्रेस हाईवे से 10 किमी एवं एयरपोर्ट से 30 किमी, जयपुर रेलवे स्टेशन से 20 किमी, जेडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना से 8 किमी, सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड से 20 किमी, जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र से 4 किमी, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र से 10 किमी दूर है। यह एग्रो वेयर हाउसिंग योजना जेडीए की आनंद लोक एवं स्वप्न लोक योजना के समीप स्थित है।

जेडीए द्वारा शीघ्र ही अजमेर रोड, टोंक रोड एवं आगरा रोड पर भी वेयर हाउसिंग योजनाएं विकसित की जाएंगी। जिससे कंपनियों, व्यापारियों एवं किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही जयपुर शहर का भी चौतरफा विकास होगा, जिससे शहर में रोजगार बढेंगे एवं अन्य सुविधाएं विकसित होंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad