सेबी ने चावल, गेहूं,चना, सरसों, सोयाबीन, पॉम ऑयल और मूंग में नये वायदा पर लगाई रोक - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 20, 2021

सेबी ने चावल, गेहूं,चना, सरसों, सोयाबीन, पॉम ऑयल और मूंग में नये वायदा पर लगाई रोक

 







जयपुर। केपिटल मार्केट की नियामक संस्था सेबी ने  एग्री वायदा मार्केट में धमाका कर दिया है। सेबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक्सचेंजों को चावल, गेहूं,चना, सरसों, सोयाबीन, पॉम ऑयल और मूंग में अग्रीम आदेश तक नये कान्ट्रेक्ट जारी करने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि १६ अगस्त और ८ अक्टूबर को क्रमश: चना और सरसों के वायदा पर सेबी पहले ही रोक लगा चुका है। वर्तमान चल रहे कॉन्ट्रेक्ट में कोई भी नई पॉजिशन नहीं ली जा सकती है सिर्फ पॉजिशन को काटा जा सकता है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जायेंगे। ये निर्देश 1 वर्ष के लिए मान्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad