प्रताप स्नैक्स को भारत सरकार की पीएलआई स्कीम के तहत मिली मंजूरी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 7, 2021

प्रताप स्नैक्स को भारत सरकार की पीएलआई स्कीम के तहत मिली मंजूरी

 





pli scheme



जयपुर। देश की प्रमुख इंदौर आधारित स्नैक्स निर्माता कंपनी प्रताप स्नैक्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी को भारत सरकार की पीएलआई स्कीम के तहत मंजूरी मिल गई है। कंपनी को भारत सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए लाई गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को पीएलआई स्कीम श्रेणी-१ और सेगमेंट रेड्डी टू कुक/रेड्डी टू ईट (आरटीसी/आरटीई) के तहत मंजूरी मिली है। यह इंसेन्टिव बिक्री पर आधारित है। यह इंसेंटिव  पात्र प्रोडक्ट की बढ़ती हुई बिक्री पर देय होगा। इस योजना में कंपनी को वित्त वर्ष २०२१-२२ से २०२१-२५ तक में ७.५० फीसदी और फिर २०२५-२६ में ६.७५ और वित्त वर्ष २०२६-२७ में ६.०० फीसदी का इंसेटिव मिल सकता है। 

पीएलआई योजना का उद्देश्य चार प्रमुख खाद्य उत्पाद खंडों रेड्डी टू कुक/रेड्डी टू ईट (आरटीसी/आरटीई) जिसमें बाजरा आधारित खाद्य पदार्थ, प्रसंस्कृत फल और सब्जियां, भारत के समुद्री उत्पाद और मोत्जरेला चीस्ज शामिल हैं, की बिक्री को प्रोत्साहित करना है। प्रताप स्नैक्स को इस स्कीम में नामांकित होने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है। 

     

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad