राष्ट्र की सभी 7300 अनाज मण्डियों ने व्यापार बंद रखकर विरोध जताया, 60 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 16, 2022

राष्ट्र की सभी 7300 अनाज मण्डियों ने व्यापार बंद रखकर विरोध जताया, 60 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

 



Mandi close All india news





   जीएसटी के नए प्रावधानों के विरोध में हड़ताल

       देशभर में खाद्य व्यापारियों ने किया जीएसटी के नए प्रावधानों के विरोध में ऐतिहासिक बंद

     भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने किया था आह्वान

      देश में 60 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ


 


भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आहूत अनाज मण्डियां, दाल मिल, आटा मिल, चावल मिल का व्यापार बंद पूर्ण सफल एवं अद्वितीय रहा। यह बंद जीएसटी काउंसिल द्वारा आटा, दाल, चावल, गेहूं आदि खाद्य पदार्थों पर लगाये गये जीएसटी के विरोध में आयोजित किया था। केन्द्र सरकार ने भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के सघन विरोध के बावजूद इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राष्ट्र की सभी 7300 अनाज मण्डियां, 13 हजार दाल मीलें, 9600 चावल मीलें, 8000 आटा मीलें, 30 लाख आटा चक्कियां, 3 करोड़ खुदरा व्यापारी अपना व्यापार बंद रखकर जीएसटी काउंसिल द्वारा खाद्य पदार्थों पर लगाये गये इस जीएसटी का विरोध जताया।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, महाराष्ट्र के बीयूवीएम के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन भाई गुरनानी, ग्रोमा बॉम्बे के श्री मालू, पश्चिमी बंगाल ऑल ट्रेड यूनियन के महामंत्री एवं बीयूवीएम के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारकनाथ त्रिवेदी, उड़ीसा व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं बीयूवीएम की राष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी के संयोजक प्रहलाद खण्डेलवाल, मध्यप्रदेश सकल उद्योग व्यापार कमेटी के अध्यक्ष एवं बीयूवीएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल एवं मध्यप्रदेश बीयूवीएम के अध्यक्ष राजेश जैन, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं बीयूवीएम के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा, पंजाब बीयूवीएम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वरि. उपाध्यक्ष प्यारेलाल सेठ, पंजाब कच्चा आढतियां संघ के रवीन्द्र चीमा एवं पंजाब के ही दूसरे संघ के विजय कालरा, कर्नाटका बीयूवीएम के अध्यक्ष पी. एच. राजपुरोहित, उत्तराखण्ड के प्रकाश मिश्रा, दिल्ली फूडग्रेन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, राजस्थान दाल मिल एसोसिएशन के बाबूलाल गोयल; सभी से समाचार प्राप्त हुए हैं कि अनाज मण्डियां, दाल मीलें, चावल मीलें, आटा मीलें, आटा चक्कियां, खुदरा व्यापारियों ने अपने व्यापार को बंद रखकर संगठन का परिचय दिया है। एवं देश की सभी मण्डियों में धरने-प्रदर्शन आयोजित किये गये।

नेशनल राइस मिल एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट तरसेम एवं चेयरमेन गुमुदी राव, बंगाल राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चौधरी, तमिलनाडू राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष तुलसी, महामंत्री डॉ मोहन, पंजाब राइस मिल एसोसिएशन के      भारद्वाज, नेशनल आटा रोलर फ्लोर मिल एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट अंजनी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, नेशनल दाल मिल एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट सुरेश अग्रवाल, ऑल इण्डिया खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमकार गोयल, राजस्थान खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष रामबिलास जैन, जयपुर खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल; सभी ने निर्देश जारी कर पूरे भारत की दाल मीलों, आटा मीलों, चावल मीलों, आटा चक्कियों एवं खुदरा व्यापारियों ने व्यापार बंद करने में सहयोग किया है।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय चेयरमेन एवं राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की 247 मण्डियां, 860 दाल मीलें, 140 चावल मीलें तथा 400 बड़ी आटा मीलें तथा 60 हजार आटा चक्कियों ने अपना व्यापार बंद रखकर बंद को सफल बनाया। इसके कारण व्यापारिक टर्नऑवर 2200 करोड़ रुपये प्रभावित हुआ। गुप्ता ने बताया कि देश की 7300 अनाज मण्डियां, 13 हजार दाल मीलें, 9600 चावल मीलें, 8 हजार आटा मीलें, 30 लाख आटा चक्कियां और 3 करोड़ खुदरा व्यापारियों के बंद में शामिल होने के कारण 60 हजार करोड़ का व्यापारिक टर्नऑवर प्रभावित हुआ। श्री गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों का रोष एवं जोश अभी समाप्त नहीं हुआ है। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं वित्तमंत्री जी से मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है कि खाद्य पदार्थों गेहूं, आटा, दाल, चावल, गुड, मुरमरे, दही, बटर आदि खाद्य पदार्थों पर लगाये गये टैक्स एवं प्रभावी किये गये लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट को स्थगित करवाने के आदेश फरमावें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad