Jay Jalaram Technologies Ltd:गुजरात में स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स के 82 रिटेल स्टोर्स का संचालन करती है - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 21, 2022

Jay Jalaram Technologies Ltd:गुजरात में स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स के 82 रिटेल स्टोर्स का संचालन करती है

  




Jay Jalaram Technologies Ltd IPO (Kore Mobile IPO) Detail




Jay Jalaram Technologies Ltd:गुजरात में स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स के 82 रिटेल स्टोर्स का संचालन करती है

26 अगस्त को खुलकर 30 अगस्त,2022 को बंद होगा कंपनी का आईपीओ 

जयपुर। गुजरात आधारित कंपनी Jay Jalaram Technologies Ltd विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स की बिक्री रिटेल शोरूमों के माध्यम से करती है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। 

Jay Jalaram Technologies Ltd का कारोबार : 

Jay Jalaram Technologies Ltd का इनकॉर्पोरेशन वर्ष 2012 में हुई था। कंपनी द्वारा ब्राण्डनेम Kore Mobile के नाम से  एप्पल, सेमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, वीवो, जायोमी, नोकिया, रेडमी, टेक्नो, वन प्लस इत्यादि ब्रांड्स की मल्टीब्रांड रिटेल सेलिंग की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने शोरूमों पर मल्टीब्राण्ड रिटेल सेलिंग के माध्यम से टीसीएल, हेयर,डाईकिन, वोलटॉस, एमआई, रियलमी, वनप्लस, जायोमी और स्काईट्रोन जैसी प्रमुख ब्रांडेड कंपनियों की कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स जैसे स्मार्ट टीवी, एयर कंडीश्नर, फ्रीज, कूलर्स इत्यादि की बिक्री कर रही है। 30 अप्रेल,2022 तक गुजरात में 82 स्टोर्स हैं। इनमें से 10 कंपनी द्वारा संचालित स्टोर्स है और 65 फ्रेंचायजी ऑन्ड एंड फ्रेेंचायजी ऑपरेटेड ब्रांच रिटेल स्टोर एवं 7 फ्रेंचायजी ऑन्ड और कंपनी ऑपरेटेड ब्रांच रिटेल स्टोर्स हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अहमदाबाद क्षेत्र के लिये 'रिवोल्टÓ ब्रांडनेम से इलेक्ट्रीक बाईक्स, स्पेयर पार्ट्स और एसेसरीज एक्सक्लूसिव डीलरशिप है। 30 अप्रैल, 2022 तक कंपनी अहमदाबाद स्थित आश्रम रोड क्षेत्र और गांधीनगर स्थित नाना चिलोड़ा में 2 कंपनी के स्वामित्व वाले रिटेल शोरूमों के माध्यम से इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री कर रही थी। 

    Jay Jalaram Technologies Ltd का वित्तीय प्रदर्शन: 

वित्त वर्ष 2019 में कंपनी ने 95.77 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 6.34 लाख रुपये की कर पश्चात शुद्ध हानि, वित्त वर्ष 2020 में 95.23 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 2.56 लाख रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2021 में 122.25 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 29.35 लाख रुपए कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2022 में 165.55 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 87.17 लाख रुपए कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2022 का 7.36 रुपये का ईपीएस अर्जित किया है। 

  Jay Jalaram Technologies Ltd  प्रवर्तकों का अनुभव:

 40 वर्षीय कमलेश वरजीवनदास ठक्कर Jay Jalaram Technologies Ltd  के प्रवर्तक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। उन्हें मोबाइल एवं इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स संबंधित एसेसरीज की ट्रेडिंग करने का 10 वर्षों का अनुभव है। वें कंपनी के प्रमुख निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाते हैं और कंपनी का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कंपनी की कारोबारी रणनीति बनाने और उसे क्रियान्वयन करने में प्रमुख योगदान दिया है। 

   Jay Jalaram Technologies Ltd  के अन्य प्रवर्तक 43 वर्षीय कमलेश हरीराम लालवानी कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं। उन्हें भी मोबाइल एवं इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स संबंधित एसेसरीज की ट्रेडिंग करने का 10 वर्षों का अनुभव है। कंपनी की बिक्री एवं प्रबंधन संबधित कार्य का जिम्मा संभालते हैं। 

     Jay Jalaram Technologies Ltd के प्रवर्तक 41 वर्षीय मिथलेश कुमार नवनीत्रय भट्ट कंपनी के कार्यकारी निदेशक है। उन्हें भी मोबाइल एवं इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स संबंधित एसेसरीज की ट्रेडिंग करने का 10 वर्षों का अनुभव है। वें कंपनी का फाईनेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, ब्रांड बिल्डिंग, ह्यूमन रिसोर्स, रिटेल स्टोर्स के सामान्य कार्य एवं कंपनी के कारोबारी विस्तार संबंधित कार्य का जिम्मा संभालते हैं। 

    Jay Jalaram Technologies Ltd  के आईपीओ के संबंध में जानकारी: 

Jay Jalaram Technologies Ltd  का आईपीओ 26 अगस्त, 2022 को खुलकर 30 अगस्त,2022 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपये फेसवेल्यू के 3000000 शेयर 36 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी कर 10.80 करोड़ रुपये जुटाये जा रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का मार्केट लॉट साईज 3000 शेयरों का है यानि कि निवेशकों को कंपनी का एक लॉट खरीदने के लिये 1.08 लाख रुपये निवेश करने होंगे। आईपीओ में 50 फीसदी रिटेल निवेशकों और 50 फीसदी एचएनआई निवेशकों के लिये संरक्षित किये गये हैं। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी बीलाईन केपिटल एडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

नोट: कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पूर्व निवेशक पंजीकृत निवेश सलाहकारों से सलाह लेंवे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad