डीबी कॉर्प अच्छे वित्तीय परिणाम घोषित करेगा, क्या पहले से किसी को पता था? - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 26, 2023

डीबी कॉर्प अच्छे वित्तीय परिणाम घोषित करेगा, क्या पहले से किसी को पता था?

 







गिरते हुए बाजार में चढ़ रहा था कंपनी का शेयर, पिछले 1 महीने में करीब 28.75 फीसदी की तेजी

धैर्यवर्धन सिंह राजावत

जयपुर। अहमदाबाद आधारित कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड जो कि दैनिक भास्कर अखबार का संचालन करती है, ने गुरुवार को 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के एवं छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। कंपनी ने उक्त अवधि में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन करते हुए शुद्ध लाभ में वृद्धि की है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 4.17 फ़ीसदी बढ़कर 303.65 रुपए पर बंद हुआ है। 

     कंपनी के वित्तीय परिणाम: 

एकल बैलेंस शीट के अनुसार 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 548.61 करोड़ रुपए के कुल राजस्व के मुकाबले 601.93 करोड़ रुपए का कुल राजस्व अर्जित किया है।

 उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 48.78 करोड़ रुपए के मुकाबले 95.46 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उक्त अवधि में कंपनी का रॉ मैटेरियल पर खर्च गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुए खर्च 217.07 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 183.24 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

       एकल बैलेंस शीट के अनुसार 30 सितंबर 2023 को समाप्त छमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1048 करोड़ रुपए के कुल राजस्व के मुकाबले 1175.54 करोड़ रुपए का कुल राजस्व अर्जित किया है।

 उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 97.78 करोड़ रुपए के मुकाबले 174.22 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उक्त अवधि में कंपनी का रॉ मैटेरियल पर खर्च गत वित्त वर्ष की समान छमाही में हुए खर्च 418.11 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 381.23 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

   अच्छे वित्तीय परिणामों का पहले से किसी को पता था?
   देखने वाली बात यह है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स पिछले एक माह में 2970.54 अंक यानी कि 4.49 फीसदी गिरा है वहीं डीबी कॉर्प लिमिटेड का शेयर इस दौरान 28.75 फीसदी बढ़ा है। वित्तीय परिणामों से पहले या किसी इवेंट से पहले इस प्रकार की तेजी आने पर आशंका लगती है कि वित्तीय परिणामों के बारे में जानने वाले कंपनी के किसी व्यक्ति ने सूचना लीक की हो। हालांकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूंजी बाजार की विनियामक संस्था सेबी ने रोक लगाई हुई है। यहां जांच का विषय यह होना चाहिए कि एक माह के दौरान किन लोगों ने शेयर खरीदे और क्या उनका कंपनी के किसी व्यक्ति से कोई संपर्क था या नहीं ?

नोट: मेरा यहां कोई भी व्यक्तिगत हित नहीं है।


    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad